शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटें के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी। लेकिन हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पड़ने वाली शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं। इस सीट से कांग्रेस की तरफ से ताल ठोक रहे प्रदेश के पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने जीत दर्ज कर ली है। विक्रमादित्य ने बीजेपी के प्रत्याशी रवि मेहता को इस सीट पर पटखनी दे दी है।
शिमले जिले में पड़ने वाली इस सीट पर प्रदेश की नजर टिकी थी। कांग्रेस ने इस सीट पर भाजपा को पूरे 13860 वोटों के मार्जिन से पटखनी दी है। कांग्रेस के विक्रमादित्य को जनता से कुल 35269 वोटों का साथ मिला। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रवि कुमार मेहता को 21409 वोट पड़े।