Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. केजरीवाल के सूरत ‘रोड शो’ के दौरान आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की, पढ़िए डिटेल

केजरीवाल के सूरत ‘रोड शो’ के दौरान आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की, पढ़िए डिटेल

अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव के प्रचार के लिए जोर शोर से जुटे हुए हैं। इसी बीच सूरत में रोड शो करने के दौरान वहां मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी के समर्थक आमने सामने हुए और धक्का मुक्की हो गई। केजरीवाल ने पत्थर फेंके जाने का दावा भी किया।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: November 29, 2022 6:20 IST
केजरीवाल का सूरत ‘रोड शो’ - India TV Hindi
Image Source : PTI केजरीवाल का सूरत ‘रोड शो’

सूरत: गुजरात के सूरत में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘रोड शो’ के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। यह घटना कतारगाम इलाके में शाम को उस वक्त हुई जब केजरीवाल के ‘रोड शो’ में शामिल वाहनों का काफिला इलाके से गुजर रहा था।

केजरीवाल ने दावा किया कि ‘रोड शो’ के दौरान पत्थर फेंका गया। पुलिस उपायुक्त (जोन-3), पिनाकिन परमार ने कहा कि केजरीवाल को सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के साथ चार किलोमीटर के ‘रोड शो’ में ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। 

उन्होंने कहा, ‘रैली शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पथराव की कोई घटना नहीं हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मामूली धक्का-मुक्की हुई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।’ आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘जब हम आगे बढ़ रहे थे, तो उनके (परोक्ष रूप से भाजपा का जिक्र करते हुए) समर्थकों ने हम पर एक पत्थर फेंका।' 

केजरीवाल ने कहा कि 'मुझे लगता है कि अगर उन्होंने पिछले 27 सालों में कोई काम किया होता तो उन्हें पत्थर फेंकने की जरूरत नहीं पड़ती। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि केवल केजरीवाल बिजली के बिल माफ करेंगे, आपके बच्चों को पढ़ाएंगे और पत्थरों की जगह आपको फूल देंगे।’

केजरीवाल ने कहा कि वह यहां गुंडागर्दी करने नहीं एक अच्छा समाज बनाने आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप शरीफ, देशभक्त और ईमानदार लोगों की पार्टी है। मैं शिक्षित व्यक्ति हूं और आपके लिए स्कूल बनवाऊंगा। अगर आपको दूसरों को गाली देना है तो उनके साथ जाएं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement