Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. गुजरात चुनाव को लेकर सट्टा बाजार में बढ़ी हलचल, सट्टेबाजों की पहली पसंद बनी यह पार्टी, लगा करोड़ों का दांव

गुजरात चुनाव को लेकर सट्टा बाजार में बढ़ी हलचल, सट्टेबाजों की पहली पसंद बनी यह पार्टी, लगा करोड़ों का दांव

वैसे तो गुजरात की सत्ता में बीजेपी लंबे समय से काबिज है लेकिन इस बार समीकरण बदले नजर आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली और पंजाब जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी पूरी ताकत लगा दी है।

Written By: Sailesh Chandra @chandra_sailesh
Published : Nov 04, 2022 13:42 IST, Updated : Nov 04, 2022 13:42 IST
गुजरात चुनाव
Image Source : INDIA TV गुजरात चुनाव

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। यहां दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर और दूसरे चरण का चुनाव 5 दिसंबर को होगा। वहीं चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही जहां एक ओर तमाम पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं ने गुजरात में अपना डेरा जमा लिया है और चुनाव प्रचार में जुट गए हैं  तो वहीं दूसरी ओर तमाम ओपिनियन पोल भी सामने आने लगे हैं जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को निराशा हाथ लग रही है। अब गुजरात चुनाव के सट्टा बाजार के आंकड़े भी सामने आए है। सट्टा बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में एक बार फिर बीजेपी मजबूत स्थिति में है और सरकार बना सकती है।

Related Stories

बीजेपी हासिल करेगी लगभग दो दशकों में सबसे अधिक सीटें

सट्टेबाजों को उम्‍मीद है कि इस चुनाव में बीजेपी लगभग दो दशकों में सबसे अधिक सीटें हासिल करेगी। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सट्टा बाजार में कारोबार करीब 40,000-50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। सट्टा बाजार के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 135 सीटें मिल रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी महज 29 सीटों पर सिमट रही है। केजरीवाल के भी सपने चकनाचूर होते दिखाई दे रहे है। आम आदमी पार्टी के खाते में महज 14 सीटें आ रही है।

गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला
वैसे तो गुजरात की सत्ता में बीजेपी लंबे समय से काबिज है लेकिन इस बार समीकरण बदले नजर आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली और पंजाब जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है इसलिए सबकी नजर इस बार के चुनाव पर टिकी हैं।

पहले चरण में कहां होंगे चुनाव
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होगी। इस दौरान अब्दास, मांडवी, भुजी, अंजारी, गांधीधाम (एससी), रापारी, दासदा (एससी), लिम्बडी, वाधवानी, चोटिला, ध्रांगध्रा, मोरबी, टंकरा, वांकानेर, राजकोट पूर्व, राजकोट पश्चिम, राजकोट दक्षिण, राजकोट ग्रामीण (एससी), जसदानी, गोंडाली, जेतपुर, धोराजी, कलावाड़ (एससी), जामनगर ग्रामीण, जामनगर उत्तर, जामनगर दक्षिण, जामजोधपुर, खंभालिया, द्वारका, पोरबंदर, कुटियाना, मानववादी, जूनागढ़ी में वोट डाले जाएंगे।

इसके अलावा विसवादरी, केशोद, मैंग्रोली, सोमनाथ, तलाल, कोडिनार (एससी), ऊना, धारी, अमरेली, लाठी, सावरकुंडला, राजुला, महुवा, तलजा, गरियाधारी, पलिताना, भावनगर ग्रामीण, भावनगर पूर्व, भावनगर पश्चिम, गढ़ड़ा (एससी), बोटाडी 148 नंदोद (एसटी), डेडियापाड़ा (एसटी), जंबुसारी, वाग्र, झगड़िया (एसटी), भरूच, अंकलेश्वर, ओल्पाड, मांगरोल (एसटी), मांडवी (एसटी), कामरेजी में भी वोटिंग होगी। 

पहले चरण में ही सूरत पूर्व, सूरत उत्तर, वराछा रोड, करंजो, लिंबायती, उधना, माजुरा, कतरगाम, सूरत पश्चिम, चोरियासी, बारडोली (एससी), महुवा (एसटी), व्यारा (एसटी), निज़ार (एसटी), डांग (एसटी), जलालपुर, नवसारी, गांदेवी (एसटी), बंसदा (एसटी), धरमपुर (एसटी), वलसाडी, पारडी, कपराड़ा (एसटी) और उम्बर्गों (एसटी) में भी वोटिंग होगी। 

दूसरे चरण में किन जिलों में होगी वोटिंग?
5 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें थराद, वाव, धांता (एससी), धनेरा, पालनपुर, दीसा, वडगाम (एससी), कांकरेज, देवधर, चनासमा, राधनपुर, सिधपुर, पाटन, ऊंझा, खेरालु, बेचारजी, विसनगर, मेहसाणा, काडी, हिमंतनगर, वीजापुर, खेड़बृह्म (एसटी), इदार (एससी), भिलोड़ा (एसटी), प्रांतजी, बायड, मोदासा, गांधीनगर दक्षिण, देहगाम, मानसा,  गांधीनगर उत्तर, वीरमगाम, कलोल, घटलोदिया, साणंद, वातवा, वीजालपुर, नारनपुरा, एलिसब्रिज, नारोदा, निकोल, बापूनगर,  ठक्करबापा नगर, दरियापुर, अमरैवाड़ी, जमालपुर खड़ि का नाम शामिल है।

इसके अलावा दनिलिमदा (एससी), मणिनगर, असारवा (एससी), साबरमति, ढोलका, दसक्रोई, खंबाट, धंधुका, अंकलाव, बोरसाड, आणंद,  उमरेठ, सोजित्रा, पेटलाद, नाडियाड, मातर, महुधा, माहेमदावाद, कापडवंज, थासरा, लुनावडा, बालसिनोर, शेहरा, संतरामपुर (एसटी), गोधरा, मोरवा हदफ (एसटी), हलोल फतेहपुरा, कलोल, लिमखेड़ा, झालोद, देवगढ़बरिया, गरबदा, वाघोदिया, सावली, वडोदरा सिटी (एससी), दाभोई, अकोता, सयाजीगंज, मंजालपुर, रावपुरा, करजन, पादरा, जैतपुर (एसटी),छोटा उदयपुर (एसटी),  सांखेड़ा (एसटी) में वोट डाले जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement