गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: गुजरात की राजुला विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई है। भारतीय जनता पार्टी के हीराभाई ओधवजीभाई सोलंकी ने कांग्रेस के सीटिंग विधायक अंबरीशकुमार जीवाभाई डेर को 10463 वोटों से हराया है। बीजेपी के हीराभाई ओधवजीभाई सोलंकी को 78482 वोट मिले वहीं कांग्रेस के सीटिंग विधायक अंबरीशकुमार जीवाभाई डेर को कुल 68019 वोट मिले। इस सीट पर 2017 के चुनाव से पहले बीजेपी लगातार चार बार जीत चुकी है। 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने सेंधमारी करते हुए बीजेपी से इस सीट को झटक लिया था।
2017 का चुनाव कांग्रेस के अंबरीशकुमार जीवाभाई डेर ने बीजेपी के हीराभाई ओधवजीभाई सोलंकी को हराकर जीता था। कांग्रेस के अंबरीशकुमार ने बीजेपी के सोलंकी को 12,719 वोटों के मार्जिन से हराया था। इससे पहले 2012 के चुनाव में बीजेपी के हीराभाई ओधवजीभाई सोलंकी ने कांग्रेस के बाबूभाई रामभाई राम को 18,710 वोटों के अंतर से हराया था। बीजेपी के सोलंकी ने 2007, 2002 और 1998 के चुनावों में जीत हासिल की थी। वहीं, इस सीट पर कांग्रेस ने 1995 में तो जनता दल ने 1990 में जीत दर्ज की थी।