Highlights
- नाम वापसी के अंतिम दिन 341 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया
- 2,266 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था
- पंजाब में मतों की गिनती 10 मार्च को होगी
चंडीगढ़: पंजाब में आगामी 20 फरवरी को होने वाले 117 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी एस. करुणा राजू ने शनिवार को यह जानकारी दी। नाम वापसी के अंतिम दिन 341 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। राजू ने कहा कि 2,266 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जांच के दौरान 1,645 कागजात वैध पाए गए।
मुख्य चुनाव अधिकारी एस. करुणा राजू ने कहा कि साहनेवाल और पटियाला निर्वाचन क्षेत्रों से सबसे अधिक 19-19 उम्मीदवार मैदान में हैं। दीनानगर से सबसे कम पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। पंजाब में मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।
पंजाब चुनाव मैदान में तीन प्रमुख दल- सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और संयुक्त समाज मोर्चा, और दो गठबंधन- शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी (शिअद-बसपा) और भाजपा और इसके गठबंधन सहयोगी पंजाब लोक कांग्रेस तथा शिअद (संयुक्त) हैं।