Highlights
- उत्तराखंड में BJP और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी- ओपिनियन पोल
- पंजाब में कांग्रेस को 50 से 52 सीटें मिलने का अनुमान
- मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 26 से 30 सीटें मिल सकती हैं
Assembly Election 2022 India TV Opinion Poll: चुनावी राज्यों गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर को लेकर इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे आए हैं। इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ने 14 से 19 जनवरी के बीच लोगों की राय ली है। इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल के मुताबिक, 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में भाजपा को 14 से 18 सीटें मिल सकती हैं। 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में BJP और कांग्रेस में बराबर की टक्कर देखने को मिल सकती है। 117 विधानसभा सीट वाले पंजाब में कांग्रेस को 50 से 52 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं 60 सीटों वाले मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 26 से 30 सीटें मिल सकती हैं।
पंजाब चुनाव में कांग्रेस को 50 से 52 सीटें मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल
इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल के मुताबिक, 117 विधानसभा सीट वाले पंजाब में कांग्रेस को 50 से 52 सीटें, अकाली दल प्लस BSP को 30 से 32 सीटें, आप को 29 से 31 सीटें, बीजेपी को 1 से 3 सीट और अन्य को भी 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है। पंजाब में वोट शेयर की बात करें तो ओपिनियन पोल के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस को 36 फीसदी, आप को 28 फीसदी, अकाली दल प्लस को 22 फीसदी और बीजेपी प्लस को 5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। पंजाब की सभी 117 सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी।
उत्तराखंड में BJP और कांग्रेस में बराबर की टक्कर होगी- ओपिनियन पोल
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Opinion Polls 2022 Result) को लेकर इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च के ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में BJP और कांग्रेस में बराबर की टक्कर देखने को मिल सकती है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस को 33 से 35 सीटें, बीसएपी को 0, आप को 0 से 1 और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं उत्तराखंड में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 45 प्रतिशत, कांग्रेस को 46 प्रतिशत, AAP को 4 प्रतिशत, बीएसपी को 2 प्रतिशत और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। 70 सदस्यीय विधानसभा वाले उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
गोवा में भाजपा को 14 से 18 सीटें मिल सकती हैं- ओपिनियन पोल
इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च के ओपिनियन पोल के मुताबिक, 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में भाजपा को 14 से 18 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) गठबंधन को 17 से 21 सीटें मिल सकती हैं। वहीं मिलकर लड़ रहे महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के खाते में 2 से 4 सीटें जाने की उम्मीद है। वहीं गोवा में आप पार्टी को 0 से 2 सीटें मिलने की उम्मीद है। गोवा में अन्य को 1 सीट मिलने की संभावना है। 40 सदस्यीय विधानसभा वाले गोवा में 14 फरवरी को सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
मणिपुर चुनाव में बीजेपी को 26 से 30 सीटें मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल
इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल के मुताबिक, 60 सीटों वाले मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 26 से 30 सीटें, कांग्रेस को 22 से 26 सीटें, नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) को 3 से 7 सीटें, भाजपा की सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 1 से 3 सीट और अन्य को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं। ओपिनियन पोल के मुताबिक, मणिपुर में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 39 प्रतिशत, कांग्रेस को 37 प्रतिशत, नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) को 11 प्रतिशत, NPP को 4 प्रतिशत और अन्य को 9 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2 चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।