Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Punjab Election result 2022: अरविंद केजरीवाल ने कहा- पंजाब के नतीजे इंकलाब हैं, अब पूरे देश में होगा इनका प्रसार

Punjab Election result 2022: अरविंद केजरीवाल ने कहा- पंजाब के नतीजे इंकलाब हैं, अब पूरे देश में होगा इनका प्रसार

अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों में आप को ‘गौरवशाली जीत’ के रास्ते पर ले जाने के लिए मतदाताओं को बधाई दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 10, 2022 18:18 IST
punjab, punjab result, AAP, Arvind Kejriwal, Election Results 2022, Election Results- India TV Hindi
Image Source : PTI Delhi Chief Minister and AAP convener Arvind Kejriwal and AAPs Chief Ministerial candidate Bhagwant Mann flash the victory sign.

Highlights

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहले यह इंकबाल दिल्ली में हुआ, फिर पंजाब में और अब पूरे देश में होगा।
  • पंजाब विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी का सूबे में सरकार बनाना तय है।
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि हमें गाली का जवाब गाली से नहीं देना है।

नयी दिल्ली: पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को ‘इंकलाब’ बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि इतने बड़े जनादेश के साथ लोगों ने कहा है कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह इंकबाल दिल्ली में हुआ, फिर पंजाब में और अब पूरे देश में होगा। गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी का सूबे में सरकार बनाना तय है। केजरीवाल ने नयी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक नया भारत बनाएंगे, जहां नफरत की कोई जगह नहीं होगी।

‘राजनीतिक दिग्गजों को मतदाताओं ने धूल चटा दी’

केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों में आप को ‘गौरवशाली जीत’ के रास्ते पर ले जाने के लिए मतदाताओं को बधाई दी और कहा कि उन्होंने राजनीतिक दिग्गजों को धूल चटा दी है। उन्होंने कहा कि इस जनादेश से जनता ने साफ कर दिया है कि केजरीवाल ‘आतंकवादी’ नहीं, बल्कि देश का सच्चा सपूत और देशभक्त है। केजरीवाल ने पंजाब में AAP की ओर से मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार भगवंत मान को बधाई देते हुए उन्हें ‘छोटा भाई’ बताया। 

‘हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की है’
केजरीवाल ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘दुख की बात है कि 75 साल से इन नेताओं और पार्टियों ने अंग्रेजों का सिस्टम बनाए रखा था। लोगों की गरीबी दूर नहीं की। हमने सिस्टम बदला है। हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की है। हमने लोगों के काम की शुरुआत की है। बाबासाहेब आंडेबकर और भगत सिंह का सपना पूरा होने लगा है। ये सारे लोग (विरोधी नेता) मेरे खिलाफ और आम आदमी पार्टी के खिलाफ इकट्ठे हो गए थे। सबका एक ही मकसद था कि आम आदमी पार्टी नहीं होनी चाहिए।’

‘सारे मिलकर बोले कि केजरीवाल आतंकवादी है’
AAP संयोजक ने कहा, ‘बड़े-बड़े षड्यंत्र किए गए। सारे मिलकर बोले कि केजरीवाल आतंकवादी है। आज इन नतीजों के जरिये जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है, बल्कि देश का सच्चा सपूत और देशभक्त है। जनता कह रही है कि आतंकवादी तुम लोग हो जो देश को लूट रहे हैं। हमें संकल्प लेना है कि हम एक नया भारत बनाएंगे जहां नफरत की कोई जगह नहीं होगी, जहां कोई भूखा नहीं सोएगा, गरीबों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। मेडिकल की शिक्षा लेने के लिए कई बच्चों को यूक्रेन जाना पड़ता है। हम एक ऐसा भारत बनाएंगे कि यहां के बच्चों को यूक्रेन नहीं जाना पड़ेगा।’

‘हमें गाली का जवाब गाली से नहीं देना है’
केजरीवाल ने कहा, ‘जिस लाभ सिंह ने भदौर से चरणजीत सिंह चन्नी जी को हराया है वह मोबाइल फोन की मरम्मत करने की दुकान में नौकरी करते हैं। एक आम कार्यकर्ता जीवनज्योत कौर ने सिद्धू जी और मजीठिया दोनों को हरा दिया। हमने 75 साल खराब कर दिए और अब समय खराब नहीं करना है। लोगों ने बड़ी उम्मीदें जताई हैं, हमें उनको टूटने नहीं देना हैं। कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि हमें गाली का जवाब गाली से नहीं देना है। हमें देश की राजनीति बदलनी है। हमें प्यार मोहब्बत की राजनीति करनी है, सेवा की राजनीति करनी है।’ (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement