Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Punjab Election 2022: केजरीवाल बोले- दुनिया का मैं पहला “स्वीट आतंकवादी” हूं, जानें कुमार विश्वास के आरोपों पर क्या कहा?

Punjab Election 2022: केजरीवाल बोले- दुनिया का मैं पहला “स्वीट आतंकवादी” हूं, जानें कुमार विश्वास के आरोपों पर क्या कहा?

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं। मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूँ जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है,अस्पताल बनवाता है,बिजली ठीक करता है। दुनिया का मैं पहला “स्वीट आतंकवादी” हूँ। अंग्रेज भगत सिंह से ख़ौफ़ खाते थे।इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे। मैं भगत सिंह का चेला हूँ।'

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 18, 2022 22:17 IST
Arvind Kejriwal
Image Source : TWITTER Arvind Kejriwal

Highlights

  • आप, पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को मुख्य चुनौती देने वाली पार्टी के रूप में उभरी है
  • आप नेता ने विश्वास और अन्य नेताओं के आरोपों को ‘कॉमेडी’ करार दिया
  • राज्य में 20 फरवरी को होना है मतदान

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के एक पूर्व नेता के इन आरोपों को हास्यास्पद करार दिया कि उन्होंने अलगाववादी बयान दिये थे। साथ ही, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल और अस्पताल बनाने वाले शायद वह दुनिया के सबसे प्यारे आतंकवादी हैं। केजरीवाल, पंजाब में अलगाववादियों का समर्थन करने के, आप के पूर्व नेता एवं कवि कुमार विश्वास के आरोपों को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के हमलों का सामना कर रहे हैं। आप, पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को मुख्य चुनौती देने वाली पार्टी के रूप में उभरी है। 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं। मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूँ जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है,अस्पताल बनवाता है,बिजली ठीक करता है। दुनिया का मैं पहला “स्वीट आतंकवादी” हूँ। अंग्रेज भगत सिंह से ख़ौफ़ खाते थे।इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे। मैं भगत सिंह का चेला हूँ।'

बता दें कि, राज्य में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां तक कि अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी कहा था लेकिन देश जानता है कि उनसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘सौ साल पहले, अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी कहा था और 100 साल बाद, इतिहास खुद को दोहरा रहा है, जब ये सभी (प्रतिद्वंद्वी) दल भगत सिंह के अनुयायी (केजरीवाल) को आतंकवादी साबित करना चाहते हैं, लेकिन लोग हकीकत जानते हैं।’’ 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं और इनके सहयोगी दलों ने विश्वास के आरोपों को लेकर उन्हें निशाना बनाने के लिए हाथ मिला लिया है। उन्होंने विश्वास के आरोपों को हास्यास्पद करार दिया। केजरीवाल ने बठिंडा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी वाद्रा, चरणजीत सिंह चन्नी, सुखबीर सिंह बादल, अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, ये सभी अब आरोप लगा रहे हैं कि पिछले 10 वर्षों से केजरीवाल देश को दो हिस्सों में तोड़ने की साजिश रच रहे हैं तथा एक हिस्से का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।’’ 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यदि उनके दावों पर यकीन करें तो मैं एक बड़ा आतंकवादी हूं। यदि कोई उनके तर्क को मानेगा, तो उनकी एजेंसियां क्या कर रही हैं? पहले (केंद्र में) कांग्रेस का शासन था और अब सात वर्षों से भाजपा सत्ता में है। क्या वे सभी सो रहे हैं।’’ आप नेता ने विश्वास और अन्य नेताओं के आरोपों को ‘कॉमेडी’ करार दिया। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें बीती शाम यह पता चला कि चन्नी (पंजाब के मुख्यमंत्री) को केंद्र से एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि विषय (अलगाववादियों का समर्थन करने के आरोप) की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘एक अधिकारी ने मुझसे कहा कि अगले एक-दो दिनों में एनआईए मेरे खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करेगी। ऐसी सभी प्राथमिकियों का स्वागत है, लेकिन यदि केंद्र सरकार इस तरीके से राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटती है तो यह चिंता का विषय है।’’ 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विश्वास के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि दो राष्ट्रीय दल राष्ट्रीय सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘शायद, मैं दुनिया का सबसे प्यारा आतंकवादी हूं, जिसने स्कूल, अस्पताल बनाये हैं, सड़कें बनाई हैं, सड़कें और बिजली आपूर्ति बेहतर की है तथा बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजा है। ऐसा आतंकवादी कभी पैदा नहीं हुआ होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप पूरा क्रम समझिए। राहुल गांधी ने पहले (विश्वास के बयान के बाद) आरोप लगाये, फिर प्रधानमंत्री ने, उनके बाद प्रियंका और सुखबीर ने मेरे खिलाफ उसी भाषा का इस्तेमाल किया।’’ उन्होंने कहा कि लोग कहा करते हैं कि जब राहुल गांधी कुछ बोलते हैं तो लोग उन पर यकीन नहीं करते। 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री भी राहुल के नक्शे कदम पर चलेंगे और प्रधानमंत्री भी राहुल गांधी बन जाएंगे।’’ केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘शुरूआत में दिल्ली पुलिस, ईडी और आयकर विभाग ने मेरे कार्यालय, मेरे आवास पर छापे मारे थे लेकिन किसी भी एजेंसी को कुछ नहीं मिला। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘तब एक दिन, एक कवि ने (विश्वास ने) एक कविता सुनाई जिसमें उन्होंने कहा कि सात साल पहले, केजरीवाल ने उनसे कहा था कि वह देश को दो हिस्सों में बांट देंगे, जिसके बाद मैं एक हिस्से का प्रधानमंत्री बनूंगा और वह (आप के पूर्व नेता) दूसरे हिस्से के प्रधानमंत्री बनेंगे।’’ 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘इसके बाद राहुल गांधी ने (आरोपों को) दोहराया। मोदी ने राहुल का भाषण देखा और उन्हें अहसास हुआ कि देश में एक बड़ा आतंकवादी यहां है। कवि को धन्यवाद कि उसने आतंकवादी को पकड़ लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी दो तरह के होते हैं-एक वे जो लोगों के बीच आतंक फैलाते हैं, दूसरे वे जो भ्रष्ट लोगों के बीच आतंक मचाते हैं। ’’ केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा ‘‘ प्रतिद्वंद्वी दल मुझे आरएसएस, कांग्रेस और भाजपा का एजेंट कहते हैं तो क्या इसका यह मतलब है कि वे सभी (आरोपों के आधार पर) आतंकवादी हैं । ’’ उन्होंने कहा ‘‘मेरी चिंता यह है कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को ‘कॉमेडी’ बना दिया है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement