Highlights
- विधानसभा चुनाव के लिए 'आप' की ओर से 5 और उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
- 'आप' ने अबतक 101 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
- पार्टी ने अबतक उम्मीदवारों की सात लिस्ट जारी कर दी है।
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022): आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इस साल होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को आम आदमी पार्टी 'आप' की ओर से अपने पांच और उम्मीदवारों की सोमवार को घोषणा की।
पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की यह सातवीं सूची जारी की गई है, जिसके अनुसार मजीठा विधानसभा सीट से लाली मजीठिया को टिकट दिया गया है। मजीठिया कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद एक जनवरी को ‘आप’ में शामिल हो गए थे।
वर्तमान में, मजीठा सीट से अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया विधायक हैं। पार्टी ने बताया कि अजय गुप्ता को अमृतसर सेंट्रल सीट से, कश्मीर सिंह सोहल को तरनतारन से, सुरिंदर सिंह सोढ़ी को जालंधर कैंट से और बलजीत कौर को मलोट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी
अब तक पार्टी की ओर से सात सूची जारी की गई है जिसमें 101 कैंडिडेट्स के नाम सामने आए हैं। अभी आम आदमी पार्टी की ओर से अन्य 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।