Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने कर दी जिन्ना से तुलना

असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने कर दी जिन्ना से तुलना

ओवैसी की टिप्पणी पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उनकी तुलना पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना से की और कहा कि AIMIM नेताओं को इस तरह की शरारतपूर्ण टिप्पणी करने की आदत है।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: December 24, 2021 20:58 IST
Asaduddin Owaisi, Asaduddin Owaisi Jinnah, Asaduddin Owaisi Viral Video- India TV Hindi
Image Source : PTI AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश पुलिस को आगाह करने वाली टिप्पणी पर विवाद शुरू हो गया है।

Highlights

  • AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी के संदर्भ को संपादित कर गलत तरीके से पेश किया गया।
  • ओवैसी ने कहा कि उनका बयान उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मुसलमानों पर अत्याचार के संदर्भ में थी और क्लिक को एडिट किया गया।
  • ओवैसी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ हमेशा मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे।

नयी दिल्ली: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश पुलिस को आगाह करने वाली टिप्पणी पर विवाद शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने ओवैसी की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से की, जबकि AIMIM अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी के संदर्भ को संपादित कर गलत तरीके से पेश किया गया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष ओवैसी ने सिलसिलेवार ट्वीट में एक वीडियो क्लिप साझा किया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित किया गया है और कहा कि उनके द्वारा की गई टिप्पणी राज्य पुलिस द्वारा मुसलमानों पर अत्याचार के संदर्भ में थी और इस क्लिप को संपादित किया गया है।

‘भाषण को एडिट करके दिखाई जा रही है क्लिप’

शेयर किए गए वीडियो क्लिप में, ओवैसी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ हमेशा मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम अन्याय को नहीं भूलेंगे। हम इस अन्याय को याद रखेंगे। अल्लाह आपको अपनी ताकत से नष्ट कर देगा। चीजें बदल जाएंगी। फिर आपको बचाने के लिए कौन आएगा? जब योगी अपने मठ लौटेंगे और मोदी पहाड़ों पर जाएंगे, तब कौन आएगा?’ ओवैसी ने कहा कि उनके 45 मिनट के भाषण की संपादित एक मिनट की क्लिप को हरिद्वार में एक धर्म संसद में दिए गए कथित नफरत भरे भाषणों से ध्यान हटाने के लिए प्रसारित किया जा रहा है, जिस पर उन्होंने ‘नरसंहार बैठक’ का आरोप लगाया था।

‘मैंने हिंसा के लिए नहीं उकसाया या धमकी नहीं दी’
ओवैसी ने अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘मैंने हिंसा के लिए नहीं उकसाया या धमकी नहीं दी। मैंने पुलिस के अत्याचारों के बारे में बात की। मैंने कहा कि हम पुलिस के इन अत्याचारों को याद रखेंगे। क्या यह आपत्तिजनक है? यह याद रखना आपत्तिजनक क्यों है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस ने मुसलमानों के साथ कैसा व्यवहार किया है? मैंने पुलिस से पूछा, मोदी-योगी के रिटायर होने पर उन्हें बचाने कौन आएगा? क्या उन्हें लगता है कि उनके पास आजीवन छूट है?’

‘जिन्ना की आत्मा ओवैसी में वास करती है’
ओवैसी की टिप्पणी पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उनकी तुलना पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना से की और कहा कि AIMIM नेताओं को इस तरह की शरारतपूर्ण टिप्पणी करने की आदत है। त्रिवेदी ने कहा, ‘जिन्ना की आत्मा ओवैसी में वास करती है।’ उन्होंने कहा कि हैदराबाद के सांसद की टिप्पणी विभाजन के एक साल पहले 1946 में जिन्ना के बयान के समान है, जब सीधी कार्रवाई की बात कही गई थी। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘ओवैसी, (मुगल शासक) औरंगजेब और जिन्ना की तरह, सभ्यतागत लड़ाई का चेहरा हैं, जिसका सनातन धर्म सदियों से सामना कर रहा है। शक्ति संतुलन समय की जरूरत है।’ (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement