Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. PM Modi Exclusive Interview: इंडिया टीवी पर पीएम मोदी का सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

PM Modi Exclusive Interview: इंडिया टीवी पर पीएम मोदी का सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

इंडिया टीवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह इंटरव्यू फोन पर लिया है और इसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 12, 2022 23:02 IST
pm Modi exclusive interview, PM Modi interview, PM Modi quotes, PM Narendra Modi
Image Source : PTI PM Narendra Modi.

Highlights

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि संसद में तथ्यों के आधार पर बात करता हूं।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक डिबेट को ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करता हूं, मैं अपने काम में पूरा फोकस करता हूं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आलोचना को खुद पर हावी नहीं होने देता, शरीर तो थकता है मगर काम के लिए बढ़ता रहता हूं।

नई दिल्ली: इंडिया टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं। इंडिया टीवी के पॉलिटिकल एडिटर देवेंद्र पराशर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह इंटरव्यू फोन पर लिया है और इसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की है। इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के मुद्दे पर भी बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू को लाइव सुनें।

पीएम मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू:

 

PM Modi Exclusive Interview Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 9:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सीएम धामी उत्तराखंड के सपनों को साकार करेंगे- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उत्तराखंड का निर्माण किया। उत्तराखंड बनने से पहले कांग्रेस ने अत्याचार किए। कांग्रेस की सरकारों ने गोलियां चलाईं। उत्तराखंड का संतुलित विकास करना है। सीएम धामी उत्तराखंड के सपनों को साकार करेंगे।

  • 9:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूपी में भी 2014 जैसा माहौल दिख रहा है- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना सबकुछ खो चुकी है। उत्तर प्रदेश का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है। यूपी की ग्राउंड रिपोर्ट बहुत अच्छी है। यूपी में भी 2014 जैसा माहौल दिख रहा है।

  • 9:20 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    2014 जैसा माहौल इन दिनों देखने को मिल रहा है- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि 2014 में जैसा माहौल मुझे देखने को मिल रहा था वैसा ही माहौल इन दिनों मुझे इन चुनावों में देखने को मिल रहा है। यूपी, उत्तराखंड और गोवा में जाना हुआ है अभी पंजाब और मणिपुर अभी जाना है लेकिन रिपोर्ट मेरे पास पॉजिटिव है। 

  • 9:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    चुनावी राज्यों में बीजेपी के पक्ष में लहर चल रही है- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार बंद करने से भ्रष्ट लोग मुझसे गुस्सा हैं। जनता का समर्थन भरपूर मिल रहा है। मैं जनता की नब्ज समझता हूं। लोगों का प्यार तभी मिलता है जब आप लोगों के भरोसे पर खरे उतरते हैं। 2017 में त्रासदी के बाद केदरनाथ धाम में हमने विकास किया। केदारनाथ धाम का विकास होने से उत्तराखंड खुश है। चुनावी राज्यों में बीजेपी के पक्ष में लहर चल रही है।

  • 9:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    वैक्सीनेशन को लेकर लोग मुझे बहुत आशीर्वाद देते हैं- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लोग मुझे बहुत आशीर्वाद देते हैं। देश को बचाने के लिए जनता को एजुकेट किया। पूरे देश में वैक्सीनेशन के महत्व को समझा। करीब 100 प्रतिशत आबादी को पहली डोज लगा दी गई है। उत्तराखंड के लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है।

  • 9:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारत में कोरोना संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती थी- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती थी। भारत में कोरोना से लड़ने के साधन कम थे और जीवन शैली भी अलग। कोरोना महामारी के दौरान हमने 23 बार राज्यों के साथ बातचीत की जो कि भारत के इतिहास में पहली बार ही हुआ है। साथ ही हेल्थ वर्करों को मोटिवेट किया।

  • 9:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मैं अपने काम में पूरा फोकस करता हूं- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि संसद में तथ्यों के आधार पर बात करता हूं। एक डिबेट को ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करता हूं, मैं अपने काम में पूरा फोकस करता हूं।

  • 9:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    शरीर तो थकता है मगर काम के लिए बढ़ता रहता हूं- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि आलोचना को खुद पर हावी नहीं होने देता। शरीर तो थकता है मगर काम के लिए बढ़ता रहता हूं।  आलोचना से भी सीखने की कोशिश करता हूं

  • 8:59 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री इस इंटरव्यू में चुनाव एवं अन्य प्रमुख मुद्दों पर बात करेंगे।

  • 8:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू अबसे थोड़ी ही देर में इंडिया टीवी पर आने वाला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement