Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. पंजाब में AAP की सरकार बनी तो सरकारी कार्यालयों में केवल आंबेडकर व भगत सिंह की तस्वीरें: केजरीवाल

पंजाब में AAP की सरकार बनी तो सरकारी कार्यालयों में केवल आंबेडकर व भगत सिंह की तस्वीरें: केजरीवाल

केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें होंगी। उन्होंने कहा, 'आज हम घोषणा करते हैं कि पंजाब में (आप) सरकार बनने के बाद किसी भी सरकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री या किसी अन्य राजनीतिक नेता की कोई तस्वीर नहीं होगी।

Edited by: India TV News Desk
Published on: January 30, 2022 17:24 IST
arvind kejriwal- India TV Hindi
Image Source : PTI पंजाब में AAP की सरकार बनी तो सरकारी कार्यालयों में केवल आंबेडकर व भगत सिंह की तस्वीरें: केजरीवाल

Highlights

  • पंजाब में 20 फरवरी को एक ही चरण में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
  • सरकारी कार्यालयों में किसी भी राजनेता की कोई तस्वीर नहीं होगी- केजरीवाल

अमृतसर: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में बी. आर. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यालयों में किसी भी राजनेता की कोई तस्वीर नहीं होगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर बयानबाजी में लिप्त रहने और अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में लोगों को परेशान करने वाले मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि उनकी लड़ाई सिर्फ राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने की है।

केजरीवाल ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें होंगी। उन्होंने कहा, 'आज हम घोषणा करते हैं कि पंजाब में (आप) सरकार बनने के बाद किसी भी सरकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री या किसी अन्य राजनीतिक नेता की कोई तस्वीर नहीं होगी। केवल बाबासाहेब आंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीरें सभी सरकारी कार्यालयों में लगाई जाएंगी, ताकि इन तस्वीरों को देखकर हम और आने वाली पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले सकें।''

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement