Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP के इस गांव में चुनाव के लिए अनूठी मांग- 'बंदर भगाओ, वोट पाओ'

UP के इस गांव में चुनाव के लिए अनूठी मांग- 'बंदर भगाओ, वोट पाओ'

लखनऊ के बाहरी इलाके मलिहाबाद के चैना गांव में बंदर एक बड़ी समस्या है। पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा लोगों और बच्चों को बंदरों ने काटा है। ग्रामीण चाहते हैं कि बंदरों को पकड़कर किसी अन्य वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाए।

Edited by: India TV News Desk
Published : January 30, 2022 11:46 IST
UP के इस गांव में चुनाव...
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE UP के इस गांव में चुनाव के लिए अनूठी मांग- 'बंदर भगाओ, वोट पाओ'

लखनऊ: लखनऊ के बाहरी इलाके मलिहाबाद के चैना गांव ने चुनाव के लिए एक अनूठी मांग रखी है। लोगों ने कहा कि जब तक गांव से बंदरों को बाहर नहीं निकाला जाएगा, वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे। चैना गांव में करीब 650 की आबादी में करीब 300 मतदाता हैं। स्थानीय निवासी जितेंद्र दीक्षित ने कहा, "इस चुनाव के लिए 'बंदर भगाओ, वोट पाओ' हमारा नारा है। यहां बंदर एक बड़ी समस्या है। पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा लोगों और बच्चों को बंदरों ने काटा है।"

उन्होंने बताया, "बंदरों ने रसोई पर आक्रमण किया और खाना खराब कर दिया। हम बच्चों को घर के अंदर रखने के लिए मजबूर हैं। लोग बंदरों से डर के रह रहे हैं। प्रशासन से हमारी अपील पर भी कोई ध्यान नहीं दिया है।"

राज्य चुनाव कार्यालय ने अब समस्या का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन को समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। जिले के एक अधिकारी ने कहा कि वे एक लंगूर को उसके मालिक के साथ गांव भेजेंगे। लंगूर के होने से बंदर भाग जाएंगे।

इस बीच, ग्रामीण चाहते हैं कि बंदरों को पकड़कर किसी अन्य वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाए। दीक्षित कहते हैं, "लंगूर एक अस्थायी उपाय हो सकता है लेकिन हम चाहते हैं कि बंदर पकड़े जाएं, न कि केवल भगाए जाएं, क्योंकि वे जल्द से जल्द वापस लौट आएंगे।"

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement