Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांवटा साहिब विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सुखराम चौधरी ने जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुखराम चौधरी ने कांग्रेस उम्मीदवार किरनेश जंग को 8,596 मतों के अंतर से मात देकर जीत हासिल की है। इस बार रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच तो पहले कांटे की टक्कर देखने को मिला। लेकिन आखिरी में बीजेपी की जीत हुई।
किस पार्टी से कौन उम्मीदवार?
हिमाचल प्रदेश की पांवटा साहिब विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी को दोबारा मौका दिया गया था। जबकि कांग्रेस ने किरणेश जंग पर दांव लगाया था। आपको बता दें 2017 के चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार सुखराम ने कांग्रेस के किरणेश जंग को मात दी थी। चुनावों में कुल 5 उम्मीदवार उतरे थे। हैरानी की बात यह है कि 2017 के चुनावों में NOTA तीसरे नंबर पर रहा था।
पिछले चुनाव का पांवटा साहिब सीट का परिणाम
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैंडिडेट सुखराम चौधरी को कुल मिलाकर 36011 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस कैंडिडेट पर 23392 लोगों ने भरोसा जताया था। इस तरह बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस कैंडिडेट को 12619 वोटों के अंतर से मात दी थी। तीसरे नंबर पर रहे NOTA का बटन 624 लोगों ने दबाया था