गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण इस सूबे में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। इस विधानसभा सीट पर बीजेपी 1990 से लगातार जीत दर्ज कर रही है।
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव प्रचार में सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा जैसे स्टार प्रचार वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रचार की कमान थाम रखी है। वहीं आम आदमी पार्टी भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है।
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में नवसारी सीट से दीपक बरोथन को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी ने राकेश देसाई पर दांव चला है। वहीं आम आदमी पार्टी ने उपेश पटेल को उम्मीदवार बनाया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। बीजेपी उम्मीदवार पीयूष भाई देसाई ने कांग्रेस के भावनाबेन अनिलभाई पटेल को शिकस्त दी थी।
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पीयूष भाई देसाई करीब एक लाख वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार भावनाबेन अनिलभाई पटेल करीब 54 हजार वोट मिले थे। बीजेपी उम्मीदवार पीयूष भाई देसाई ने करीब 46 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। इस सीट पर पिछले 32 साल से लगातार बीजेपी जीत रही है। बीजेपी के मंगू भाई पटेल 1990 से लगातार पांच बार 1990, 1995, 1998, 2002 और 2007 में इस सीट से जीत दर्ज करन में कामयाब रहे।