गुजरात के मोरबी सीट पर भाजपा के अमृतिया कांतीलाल शीवलाल ने जीत दर्ज की है।अमृतिया कांतीलाल शीवलाल ने कांग्रेस के जयन्तीलाल जेराजभाई पटेल को 62079 वोटों से हराया है। अमृतिया कांतीलाल शीवलाल को 114538 वोट मिले हैं तो, वहीं जयन्तीलाल जेराजभाई पटेल 52459 मिले हैं। इसी के साथ 59.21 प्रतिशत वोटों से अमृतिया कांतीलाल शीवलाल की जीत हुई।
पिछले चुनाव का मोरबी सीट का परिणाम
2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े ब्रिजेश मेरजा ने बीजेपी उम्मीदवार अमृतिया कांतीलाल शीवलाल को 3419 वोटों के मार्जिन से हराया था। उन चुनावों में मेरजा को 89396 वोट मिले थे जबकि कांतिलाल 85977 लोगों का समर्थन जुटा पाए थे। 3069 वोटों के साथ NOTA तीसरे नंबर पर था।
वहीं, 2020 के उपचुनाव में बीजेपी की उषा सिरोही ने कांग्रेस के सुशील चौधरी को हरा कर सीट पर कब्जा किया। बीजेपी उम्मीदवार सिरोही को 64,711 वोट पड़े थे जबकि कांग्रेस के चौधरी को दूसरे स्थान पर रहते हुए 60,062 वोट हासिल हुए थे। उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को इस सीट पर 4,649 अंतराल से शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की थी।