Highlights
- 2 दिनों के गोवा दौरे पर सीएम ममता
- सरकार बनने के बाद प्रत्येक परिवार की महिला प्रमुख 5 हजार रूपए देने का वादा
- कांग्रेस-बीजेपी का टीएमसी पर 'खैरात की राजनीति' करने का आरोप
नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दो दिनों के दौरे पर राज्य पहुंच गई हैं। ये उनका दो महीने के भीतर दूसरा दौरा है। इस दौरान बनर्जी गोवा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं के साथ बैठक करेंगी। सीएम ममता के साथ के महासचिव अभिषेक बनर्जी भी गोवा पहुंचे हैं। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गोवा में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही है।
टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी का दो महीने में गोवा का ये दूसरा दौरा है। पार्टी बयानों के मुताबिक ममता बनर्जी का गोवा के बेनौलिम, पणजी और अस्सनोरा में तीन जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को वादा किया था कि अगर वह गोवा की सत्ता में आई तो प्रत्येक परिवार की महिला प्रमुख को 5 हजार रुपये देगी। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने तृणमूल कांग्रेस की ‘खैरात बांटने की राजनीति’ को लेकर आलोचना की है। अपने ऐलान में टीएमसी ने कहा है कि इस योजना से राज्य के साढ़े तीन लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। ममता बनर्जी की पार्टी ने राज्य की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
अब देखना होगा कि जिस फॉर्मूले को टीएमसी बंगाल में लागू कर भाजपा से कड़ी टक्कर के बाद भी जीत दर्ज करने में कामयाब रही है वो अब देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में सरकार बनाने में कामयाब हो पाती है? भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के असंतुष्ट विधायकों को भी साधने में टीएमसी लगी हुई है। लगातार ममता बनर्जी खुद राज्य का दौरा कर रही हैं।