Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. अखिलेश यादव को ममता बनर्जी ने बुलाया 'भाई', बोलीं- सपा को जिताने आई हूं, लड़ने नहीं

अखिलेश यादव को ममता बनर्जी ने बुलाया 'भाई', बोलीं- सपा को जिताने आई हूं, लड़ने नहीं

यूपी चुनाव को देखते हुए ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश पहुंची हैं। यहां वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ चुनाव प्रचार कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने अखिलेश को अपना 'भाई' बताया।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published on: February 08, 2022 13:58 IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अखिलेश यादव- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अखिलेश यादव

Highlights

  • ममता बंगाल से लखनऊ आ गईं, लेकिन भाजपा वाले नहीं आ पाए- अखिलेश यादव
  • भाई अखिलेश ने लखनऊ बुलाकर यूपी के साथ रिश्ता बनाने का मौका दिया- ममता बनर्जी
  • भाजपा की रैली अच्छे से चलती है, लेकिन हम लोग को करने नहीं दे रहे हैं- ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची हैं। यहां अमौसी स्थित हवाई अड्डे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया। आज अखिलेश और ममता बनर्जी ने प्रेसवार्ता की और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, 'ममता बंगाल से लखनऊ आ गईं, लेकिन भाजपा वाले नहीं आ पाए। कह रहे है कि मौसम खराब है। वाक़ई में ख़राब है यहां भाजपा का मौसम। इस बार भाजपा का झूठ का जहाज़ नहीं चल पाएगा।'

वहीं, ममता बनर्जी ने कहा, 'मै यूपी की जनता का स्वागत करती हूं। भाई अखिलेश ने लखनऊ बुलाकर यूपी के साथ रिश्ता बनाने का मौका दिया है। सपा के नेता यहां मौजूद हैं, वर्चूअल हो रही है। भाजपा की रैली अच्छे से चलती है, लेकिन हम लोग को करने नहीं दे रहे हैं। हम लोग करते तो लाखों लोग आते। हर चुनाव में आप इकट्ठा होकर सपा को जिताइए। मैं बनारस जाऊंगी। मैं यूपी में चुनाव नहीं लड़ रही, बस अखिलेश का समर्थन करने आई हूं।'

ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'कुछ लोग हैं जो बसंत में कोयल की तरह कुहू कुहू करते हैं। वैसे वोट काट कर भाग जाते हैं। बंगाल में ममता को हराने गए थे यूपी में कोविड को नहीं हरा पाए। कितने लोगों को गंगा में बहा दिया। जब कोई मर जाता है तब सबसे ऊपर उठ जाता है। उनको श्रद्धांजलि दी जाती है। आपने सबको बहा दिया लकड़ी नहीं थी क्या? पहले माफ़ी मांगो फिर वोट मांगो।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement