Highlights
- ममता बंगाल से लखनऊ आ गईं, लेकिन भाजपा वाले नहीं आ पाए- अखिलेश यादव
- भाई अखिलेश ने लखनऊ बुलाकर यूपी के साथ रिश्ता बनाने का मौका दिया- ममता बनर्जी
- भाजपा की रैली अच्छे से चलती है, लेकिन हम लोग को करने नहीं दे रहे हैं- ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची हैं। यहां अमौसी स्थित हवाई अड्डे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया। आज अखिलेश और ममता बनर्जी ने प्रेसवार्ता की और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, 'ममता बंगाल से लखनऊ आ गईं, लेकिन भाजपा वाले नहीं आ पाए। कह रहे है कि मौसम खराब है। वाक़ई में ख़राब है यहां भाजपा का मौसम। इस बार भाजपा का झूठ का जहाज़ नहीं चल पाएगा।'
वहीं, ममता बनर्जी ने कहा, 'मै यूपी की जनता का स्वागत करती हूं। भाई अखिलेश ने लखनऊ बुलाकर यूपी के साथ रिश्ता बनाने का मौका दिया है। सपा के नेता यहां मौजूद हैं, वर्चूअल हो रही है। भाजपा की रैली अच्छे से चलती है, लेकिन हम लोग को करने नहीं दे रहे हैं। हम लोग करते तो लाखों लोग आते। हर चुनाव में आप इकट्ठा होकर सपा को जिताइए। मैं बनारस जाऊंगी। मैं यूपी में चुनाव नहीं लड़ रही, बस अखिलेश का समर्थन करने आई हूं।'
ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'कुछ लोग हैं जो बसंत में कोयल की तरह कुहू कुहू करते हैं। वैसे वोट काट कर भाग जाते हैं। बंगाल में ममता को हराने गए थे यूपी में कोविड को नहीं हरा पाए। कितने लोगों को गंगा में बहा दिया। जब कोई मर जाता है तब सबसे ऊपर उठ जाता है। उनको श्रद्धांजलि दी जाती है। आपने सबको बहा दिया लकड़ी नहीं थी क्या? पहले माफ़ी मांगो फिर वोट मांगो।'