Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: मजुरा सीट पर फिर खिलेगा कमल ? जानें सियासी समीकरण

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: मजुरा सीट पर फिर खिलेगा कमल ? जानें सियासी समीकरण

मजुरा विधानसभा सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इस विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं। पिछले दो विधानसभा चुनावों में इस सीट पर बीजेपी को सफलता मिली है।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Nov 25, 2022 19:20 IST, Updated : Nov 25, 2022 19:20 IST
बीजेपी
Image Source : पीटीआई/फाइल बीजेपी

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण इस सूबे में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। मजुरा विधानसभा सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इस विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव प्रचार में सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा जैसे स्टार प्रचार वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रचार की कमान थाम रखी है। वहीं आम आदमी पार्टी भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है। 

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में मजुरा सीट से कांग्रेस ने बलवंत शंतलाल जैन को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी ने एक बार फिर हर्ष संघवी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने पीवीएस शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। बीजेपी उम्मीदवार हर्ष संघवी ने कांग्रेस के अशोक कोठारी को शिकस्त दी थी। 

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष संघवी को 1 लाख 16 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कोठारी  को करीब 85 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया था। अशोक कोठारी को करीब 31 हजार वोट हासिल हुए थे। इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के टिकट हर्ष संघवी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement