Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान, 3 चरणों में होगा मतदान, आचार सहिता लागू

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान, 3 चरणों में होगा मतदान, आचार सहिता लागू

पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, निवाड़ी, अलीराजपुर, पन्ना, नरसिंहपुर, हरदा और दतिया में वोटिंग होगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 04, 2021 18:53 IST
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान, 3 चरणों में होगा मतदान, आचार सहिता लागू- India TV Hindi
Image Source : PTI मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान, 3 चरणों में होगा मतदान, आचार सहिता लागू

Highlights

  • पहले चरण में 6 जनवरी को 9 जिलों में वोटिंग होगी
  • दूसरे चरण में 28 जनवरी को 7 जिलों में वोटिंग होगी
  • तीसरे चरण में 16 फरवरी को 36 जिलों में वोटिंग होगी

भोपाल: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों का ऐलान हो गया और इसके साथ ही राज्य में आचार सहिता भी लागू हो गई है। राज्य में तीन चरणों मे पंचायत चुनाव होंगे। पहले चरण में 6 जनवरी को 9 जिलों में, दूसरे चरण में 28 जनवरी को 7 जिलों में और तीसरे चरण में 16 फरवरी को 36 जिलों में वोटिंग होगी। इसके बाद 23 फरवरी को अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे। 

पहले चरण में 85 जनपद पंचायतों में मतदान होगा। दूसरे चरण में 110 जनपद पंचायतों में मतदान होगा और तीसरे चरण में 118 जनपद पंचायतों में मतदान होगा। तीन करोड़ 52 लाख मतदाता हैं। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। पंच और सरपंच का चुनाव मतपत्र से होगा बाकि चुनाव इवीएम से होगा।

किस-किस चरण में कहां-कहां चुनाव होंगे?

पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, निवाड़ी, अलीराजपुर, पन्ना, नरसिंहपुर, हरदा और दतिया में वोटिंग होगी। दूसरे चरण में जबलपुर, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, श्योपुर और देवास तथा अनूपपुर में वोटिंग होगी।

वहीं, तीसरे चरण में खंडवा, धार, झाबुआ, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, कटनी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, शहडोल, भिंड और मुरैना में वोटिंग होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement