Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. पंजाब में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 40 करोड़ रुपए की शराब, मादक पदार्थ जब्त

पंजाब में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 40 करोड़ रुपए की शराब, मादक पदार्थ जब्त

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू ने शनिवार को बताया कि जब्त की गई 2.72 लाख लीटर शराब की कीमत 81 लाख रुपये की आंकी गई है।उन्होंने कहा कि गैर-जमानती वारंट के 2,064 मामलों की तामील की गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 15, 2022 22:20 IST
पंजाब में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 40 करोड़ रुपए की शराब, मादक पदार्थ जब्त
Image Source : TWITTER/@PUNJABPOLICEIND पंजाब में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 40 करोड़ रुपए की शराब, मादक पदार्थ जब्त 

Highlights

  • जब्त की गई 2.72 लाख लीटर शराब की कीमत 81 लाख रुपये की आंकी गई
  • राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा
  • 10 मार्च को मतगणना होगी

Punjab Vidhan Sabha Chunav 2022: पंजाब में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन दलों ने शराब, मादक पदार्थ, बेहिसाबी नकदी जब्त की है जो करीब 40.31 करोड़ रुपये की है। एक निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को पंजाब और चार अन्य राज्यों के चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी और ये जब्ती 14 जनवरी तक की गई।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू ने शनिवार को बताया कि जब्त की गई 2.72 लाख लीटर शराब की कीमत 81 लाख रुपये की आंकी गई है। उन्होंने बताया कि इसी तरह, प्रवर्तन इकाई ने 38.93 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए हैं, इसके अलावा 14 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी भी जब्त की गई है।

राजू ने कहा, ‘‘इसके अलावा, 2,222 लोगों की पहचान परेशानी के संभावित स्रोतों के रूप में की गई है। इनमें से 894 लोगों के खिलाफ निवारक कार्रवाई पहले ही शुरू कर दी गई है, जबकि शेष के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गैर-जमानती वारंट के 2,064 मामलों की तामील की गई है। प्रवर्तन टीमों ने सार्वजनिक संपत्तियों से 53,610 विज्ञापन और प्रचार सामग्री और निजी संपत्तियों से 14,911 को हटाया है। राजू ने कहा कि अब तक 3,23,102 लाइसेंसी हथियार जमा कराये जा चुके हैं और 20 बिना लाइसेंसी हथियार जब्त किए गए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले 84.3 प्रतिशत कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 49.9 प्रतिशत कर्मचारियों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा जबकि 10 मार्च को मतगणना होगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement