Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. जरा भी नैतिकता है तो अजय मिश्रा को बर्खास्त करे बीजेपी सरकार: अखिलेश यादव

जरा भी नैतिकता है तो अजय मिश्रा को बर्खास्त करे बीजेपी सरकार: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी के लोगों ने जानबूझकर षड्यंत्र रचकर किसानों को रौंद कर मार दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 15, 2021 19:58 IST
Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav Lakhimpur Kheri, Akhilesh Yadav Ajay Mishra
Image Source : PTI समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने षड्यंत्र रच कर किसानों की हत्या की।

Highlights

  • अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या की जिम्मेदारी से बीजेपी सरकार बच नहीं सकती है।
  • अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी में अगर नैतिकता बची है तो गृहराज्य मंत्री को फौरन बर्खास्त करे।
  • समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक हार होगी।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि SIT की जांच में जाहिर हो गया है कि लखीमपुर खीरी में बीजेपी के लोगों ने षड्यंत्र रच कर किसानों की हत्या की। उन्होंने कहा, ‘अगर सत्तारूढ़ दल में जरा भी नैतिकता बची है तो वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को फौरन बर्खास्त करे।’ अखिलेश ने जौनपुर में ‘समाजवादी विजय रथ यात्रा’ के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या की जिम्मेदारी से बीजेपी सरकार बच नहीं सकती है।’

‘षड्यंत्र रचकर किसानों को मार दिया’

अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी के लोगों ने जानबूझकर षड्यंत्र रचकर किसानों को रौंद कर मार दिया। सच्चाई सामने आ गई है। बीजेपी में अगर नैतिकता बची है तो गृहराज्य मंत्री को फौरन बर्खास्त करे। SIT रिपोर्ट से साबित हो गया है कि लखीमपुर खीरी में किसानों को षडयंत्र के तहत जीप से कुचल कर मारा गया है। साजिश में गृह राज्य मंत्री भी शामिल थे, इसलिए उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।’ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि साढ़े चार साल में बीजेपी की हर बात झूठी साबित हुई है और उसका हर वादा जुमला निकला है और हर विज्ञापन झूठा है। 

‘बीजेपी राज में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी’
सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ने जनता को भटकाने के लिए विधानमंडल का सत्र बुलाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। अखिलेश ने कहा, ‘पिछले 3 महीनों में तेल कंपनियों को 600 फीसदी मुनाफा दिलाया गया है। सरकार गरीबों की जेब काट कर अमीरों की तिजोरी भर रही है। जनता के तमाम मुद्दों को लेकर समाजवादी और आंबेडकरवादी लोग किसान, नौजवान और मजदूर का समर्थन मांगने के लिए उनके बीच ‘समाजवादी विजय रथ’ लेकर निकले हैं। यूपी की जनता अब बदलाव चाहती है। 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक हार होगी।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement