Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. PM मोदी का सपा पर जोरदार हमला, कहा- ‘लाल टोपी’ वाले यूपी के लिए ‘रेड अलर्ट’

PM मोदी का सपा पर जोरदार हमला, कहा- ‘लाल टोपी’ वाले यूपी के लिए ‘रेड अलर्ट’

मोदी ने कहा, लोहिया जी और जयप्रकाश नारायण के आदर्शों और अनुशासन को यह लोग कब से छोड़ चुके हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 07, 2021 15:49 IST
Laal Topi, Laal Topi PM Modi, Laal Topi Yogi Gorakhpur, Laal Topi Uttar Pradesh
Image Source : TWITTER.COM/BJP4UP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर करारा किया।

Highlights

  • पीएम मोदी ने कहा कि ‘लाल टोपी’ वाले लोग उत्तर प्रदेश के लिए ‘खतरे की घंटी’ हैं।
  • मोदी ने कहा, लोहिया जी के आदर्शों और अनुशासन को यह लोग कब से छोड़ चुके हैं।
  • लाल टोपी समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान है।

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर करारा हमला करते हुए कहा कि अपनी तिजोरी भरने और आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए सत्ता चाह रहे ‘लाल टोपी’ वाले लोग उत्तर प्रदेश के लिए ‘खतरे की घंटी’ हैं। प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में एम्स, खाद कारखाने और ICMR के क्षेत्रीय केंद्र का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में पूर्ववर्ती सपा सरकार पर एम्स के लिए जमीन देने में आनाकानी करने का आरोप लगाया।

‘लोहिया जी के आदर्शों को यह लोग कब से छोड़ चुके हैं’

मोदी ने कहा, ‘लोहिया जी और जयप्रकाश नारायण के आदर्शों और अनुशासन को यह लोग कब से छोड़ चुके हैं। आज पूरा उत्तर प्रदेश अच्छी तरह जानता है कि ‘लाल टोपी’ वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, उनको आपके दुख तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है।’ मोदी ने सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए। घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए।’


‘लाल टोपी वाले उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट हैं’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए इसलिए याद रखिये कि लाल टोपी वाले ‘यूपी के लिए रेड अलर्ट’ हैं, यानी ‘खतरे की घंटी’ हैं।’ गौरतलब है कि लाल टोपी समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान है। मोदी ने आरोप लगाया, ‘उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान नहीं भूल सकते कि प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार से पहले की जो सरकारें थीं, उन्होंने कैसे गन्ना किसानों को पैसे के भुगतान में रुला दिया था।’

‘किस्तों में पैसे मिलने में महीनों का अंतर होता था’
मोदी ने कहा, ‘किस्तों में जो पैसा मिलता था, उसमें भी महीनों का अंतर होता था। उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों को लेकर कैसे-कैसे खेल होते थे। क्या-क्या घोटाले किए थे। इससे पूरे उत्तर प्रदेश के लोग अच्छी तरह परिचित हैं।’ मोदी ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारी डबल इंजन की सरकार आपकी सेवा करने में जुटी है। आपको विरासत में जो मुसीबतें मिली हैं, हम नहीं चाहते कि वह मुसीबतें विरासत में आपकी संतानों को मिलने की नौबत आये।’

‘पहले अनाज होते हुए भी गरीबों को नहीं मिलता था’
पीएम ने कहा, ‘पहले की सरकारों के वह दिन भी देश ने देखे हैं जब अनाज होते हुए भी गरीबों को नहीं मिलता था। आज हमारी सरकार ने सरकारी गोदाम गरीबों के लिए खोल दिए हैं। और योगी जी पूरी ताकत से हर घर तक अन्न पहुंचाने में जुटे हुए हैं। इसका लाभ उत्तर प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोगों को हो रहा है। आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोलकर उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं। यही ‘डबल इंजन का डबल विकास’ है। इस पर जनता को विश्वास है और हमें उम्मीद है कि आपका आशीर्वाद आगे भी मिलता रहेगा।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement