देवभूमि द्वारका जिले और जाम नगर संसदीय सीट में पड़ने वाली खंभालिया विधानसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज करवाई है। बीजेपी के मुलुभाई हरदासभाई बेरा ने आम आदमी पार्टी को 18745 वोटों से हराया है। बीजेपी के मुलुभाई हरदासभाई बेरा को कुल 77834 वोट मिले हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी के ईशुदान गढ़वी को 59089 वोट मिले। कांग्रेस इस बार तीसरे नंबर पर रही। पिछली बार कांग्रेस ने बीजेपी के हाथ से इस सीट को झटक लिया था। पिछली बार कांग्रेस के माडम विक्रम अर्जनभाई ने इस सीट से जीत दर्ज की थी।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यहां से बुखारी याकूब मोहम्मद हुसैन को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें कुल 737 वोट मिले हैं।
खंभालिया सीट का हिसाब-किताब
कांग्रेस पार्टी ने खंभालिया विधानसभा सीट से 2017 से पहले 1990 का चुनाव जीता था। 1990 का चुनाव कांग्रेस के वरोतारिया रानमल नरभाई ने बीजेपी के तन्ना जगजीन्द जामसदास (जुगुभाई तन्ना) को हराकर जीता था। इसके बाद से बीजेपी ने इस सीट पर अपना दबदबा बनाए रखा। 2017 के चुनाव में कांग्रेस के माडम विक्रम अर्जनभाई ने बीजेपी के कारूभाई नारनभाई चावड़ा को 11,046 वोटों से हराया था। वहीं, 2012, 2007, 2002, 1998 और 1995 के चुनावों इस सीट से बीजेपी को जीत हासिल हुई थी।
इस सीट से जनता ने निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी खूब भरोसा जताया है। यहां से निर्दलीय उम्मीदवारों ने 1985, 1980, 1975 और 1972 के चुनाव लगातार जीते हैं। वहीं, 1967 में एसडब्ल्यूए के डी. वी. बरै ने कांग्रेस के एच आर नकुम को 637 मतों से हराया था, लेकिन 1962 में यह सीट कांग्रेस के हरिलाल रामजी अंकुर के कब्जे में आई थी।