Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश के कसुमपति विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक अनिरुद्ध सिंह को कसुमपति विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा था। अनिरुद्ध सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार सुरेश भारद्वाज को हराकर यह जीत अपने नाम दर्ज की है। उन्होंने लगतारा तीसरी बार यह जीत अपने नाम की है। बता दें मतगणना के शुरुआत से ही कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध सिंह आगे चल रहे थे।
किस पार्टी से कौन उम्मीदवार?
हिमाचल प्रदेश की कसुमपति विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने वर्तमान विधायक अनिरुद्ध सिंह को दोबारा मौका दिया है जबकि बीजेपी ने सुरेश भारद्वाज पर दांव लगाया है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से डॉ. राजेश चन्ना को चुनावी मैदान में उतारकर कांग्रेस और बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। 2017 के चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा की विजय ज्योति को मात दी थी। चुनावों में कुल 6 उम्मीदवार उतरे थे। हैरानी की बात यह है कि 2017 के चुनावों में NOTA पांचवें नंबर पर रहा था।
पिछले चुनाव का कसुमपति सीट का परिणाम
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कैंडिडेट अनिरुद्ध सिंह को कुल मिलाकर 22061 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी कैंडिडेट पर 12664 लोगों ने भरोसा जताया था। इस तरह कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी कैंडिडेट को 9397 वोटों के अंतर से मात दी थी। पांचवें नंबर पर रहे NOTA का बटन 404 लोगों ने दबाया था