Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. कर्नाटक स्थानीय चुनाव: कांग्रेस ने बीजेपी को दी पटखनी, 500 से ज्यादा सीटें जीतीं

कर्नाटक स्थानीय चुनाव: कांग्रेस ने बीजेपी को दी पटखनी, 500 से ज्यादा सीटें जीतीं

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि इन चुनावों में कुल 1184 वार्ड के लिये चुनाव हुये जिनमें से कांग्रेस ने 501 में जीत दर्ज की जबकि भाजपा को 433 सीटें मिली और जद (एस) को इसमें 45 सीटों पर संतोष करना पड़ा। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 30, 2021 23:31 IST
यूएलबी चुनाव: कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी को दी पटखनी
Image Source : FILE PHOTO यूएलबी चुनाव: कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी को दी पटखनी

Highlights

  • कर्नाटक स्थानीय चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका
  • कांग्रेस ने 501 सीटों में जीत दर्ज की जबकि भाजपा को 433 सीटें मिलीं
  • यह परिणाम दिखाता है कि लोग भाजपा सरकार से निराश हैं- सिद्धारमैया

बेंगलुरु: कर्नाटक में 20 जिलों के 58 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए हुए चुनावों में विपक्षी कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा को पटखनी दे दी। इन चुनावों के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि इन चुनावों में कुल 1184 वार्ड के लिये चुनाव हुये जिनमें से कांग्रेस ने 501 में जीत दर्ज की जबकि भाजपा को 433 सीटें मिली और जद (एस) को इसमें 45 सीटों पर संतोष करना पड़ा। आयोग के अनुसार बाकी 205 सीटों पर निर्दलीय एवं छोटी पार्टियों को जीत मिली। इस चुनाव को प्रदेश के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई के लिये एक झटके के रूप में देखा जा रहा है।

विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने दावा किया कि यह परिणाम दिखाता है कि लोग भाजपा सरकार से निराश हैं। उन्होंने कहा कि नतीजों ने दिखाया है कि धनबल से चुनाव नहीं जीता जा सकता। सिद्धारमैया ने कहा, राज्य में कांग्रेस के प्रति एक लहर है। कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे कर्नाटक के लोगों के मूड को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा, “यह कांग्रेस और राज्य के लोगों की जीत है, न केवल ग्रामीण लोगों, बल्कि शहरी क्षेत्रों के लोगों ने भी पार्टी को अपना समर्थन दिया है।” उन्होंने कहा, “लोगों ने हम पर विश्वास जताया है और हम भविष्य में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।”

वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सिद्धारमैया के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस कुछ नगर निगम सीटें जीतने में कामयाब रही है, जहां अल्पसंख्यकों की संख्या अधिक है। बोम्मई ने कहा, “उन्हें इससे खुश होने दीजिए, हमने उनसे अधिक ग्राम पंचायत सीटें जीती हैं। नगर निगमों में भी परिणाम अनुकूल हैं, भाजपा 2023 में सत्ता में वापस आने वाली है, सिद्धारमैया और कांग्रेस उस चुनाव की चिंता करे।” पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने सिद्धारमैया के दावों का उपहास उड़ाया और कहा कि 'वे एक ऐसे जोड़े की तरह खुश हैं, जिसे शादी के 25 साल बाद बच्चा हासिल हुआ है। हम जहां भी भाजपा जीतेंगे, हम विकास कार्य करेंगे और भविष्य के चुनावों में भाजपा को सत्ता में लाने की दिशा में प्रयास करेंगे।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement