नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 110 से 120 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के तौर पर उभर सकती है। इंडिया टीवी पर बुधवार शाम को प्रसारित इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल में यह अनुमान जताया गया है। इस अनुमान के मुताबिक कांग्रेस को या तो स्पष्ट बहुमत मिल सकता है या फिर उसकी सीटें जादुई आंकड़े से कुछ कम हो सकती है।
एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक कांग्रेस 224 सीटों वाली विधानसभा में 110-120 सीटें जीत सकती है, सत्तारूढ़ भाजपा 80-90 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर आ सकती है, जनता दल (एस) 20-24 सीटें जीत सकती है, जबकि 'अन्य' सहित निर्दलीय 1-3 सीटें जीत सकते हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 80, जेडी (एस) ने 37 और 'अन्य' ने तीन सीटें जीती थीं।
वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल अनुमानों के मुताबिक कांग्रेस को 41.57 फीसदी, बीजेपी को 35.61 फीसदी, जेडी (एस) को 16.1 फीसदी और 'अन्य' को 6.72 फीसदी वोट मिल सकते हैं। बता दें कि 2018 के चुनावों में कांग्रेस को 38.04 फीसदी, बीजेपी को 36.22 फीसदी, जेडी(एस) को 18.36 फीसदी और 'अन्य' को 7.38 फीसदी वोट मिले थे.
जाति और समुदाय आधारित वोट शेयर
एग्जिट पोल के अनुमानों में जाति और समुदाय के अनुसार, कांग्रेस को 72 फीसदी कुरुबा वोट, 19 फीसदी लिंगायत वोट, 22 फीसदी वोक्कालिगा वोट, 39 फीसदी एससी वोट, 33 फीसदी ओबीसी वोट, 43 फीसदी एसटी वोट और 82 फीसदी मुस्लिम वोट मिल सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, बीजेपी को 14 फीसदी कुरुबा वोट, 70 फीसदी लिंगायत वोट, 17 फीसदी वोक्कालिगा वोट, 41 फीसदी एससी वोट, 52 फीसदी ओबीसी वोट, 34 फीसदी एसटी वोट और केवल 2 फीसदी मुस्लिम वोट मिल सकते हैं। एग्जिट पोल अनुमानों के मुताबिक जद (एस) को 53 फीसदी वोक्कालिगा वोट मिल सकते हैं।
क्षेत्रवार अनुमान
इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के क्षेत्रवार अनुमानों के मुताबिक ग्रेटर बैंगलोर की कुल 32 सीटों में से कांग्रेस को 17 और बीजेपी को 14 सीटें मिल सकती हैं जबकि जेडी (एस) को एक सीट मिल सकती है। मध्य कर्नाटक में कुल 21 सीटें हैं, जिसमें से कांग्रेस 12 सीटें और बीजेपी 8 सीटें जीत सकती है। अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है। हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्र में कुल 40 सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस 29 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, बीजेपी 9, जेडी (एस) और अन्य के खाते में एक-एक सीट जा सकती है। पुराने मैसूर में 62 सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस 32 सीटें जीत सकती है, जद (एस) 20 सीटें जीत सकती है और भाजपा केवल 10 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।
तटीय कर्नाटक में कुल 19 सीटों हैं, यहां बीजेपी 16 सीटें और कांग्रेस 3 सीटें जीत सकती है। बॉम्बे कर्नाटक क्षेत्र में 50 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी 28 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस 22 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।
सीएनएक्स द्वारा विधानसभा की कुल 224 सीटों में से 142 सीटों के लिए किए गए सर्वे में 15,620 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें 7,890 पुरुष और 7,730 महिलाओं ने अपनी राय दी। रैंडमली चुने गए विधानसभा क्षेत्रों के 11 मतदान केंद्रों पर लोगों की राय ली गई। हर चयनित मतदान केंद्रों पर 10 लोगों की राय ली गई।