Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. कर्नाटक चुनाव: हारते-हारते बचा भाजपा का ये उम्मीदवार, महज 16 वोटों के अंतर से मिली जीत, इन सीटों पर भी रहा करीबी मामला

कर्नाटक चुनाव: हारते-हारते बचा भाजपा का ये उम्मीदवार, महज 16 वोटों के अंतर से मिली जीत, इन सीटों पर भी रहा करीबी मामला

कर्नाटक की जयानगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार सी.के. राममूर्ति ने शनिवार को अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को मात्र 16 मतों के मामूली अंतर से मात दी है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: May 14, 2023 6:43 IST
भाजपा नेता सी.के. राममूर्ति- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO भाजपा नेता सी.के. राममूर्ति

बेंगलुरु: कर्नाटक की जयानगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार सी.के. राममूर्ति ने शनिवार को अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को मात्र 16 मतों के मामूली अंतर से मात दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सूचना विभाग के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘जयानगर में SSMRV कॉलेज के मतगणना केंद्र में अधिकारियों ने देर रात नतीजों की घोषणा की।’’ चूंकि जीत का अंतर बहुत कम था, ऐसे में राममूर्ति ने मतों की पुनर्गणना की मांग की थी। 

16 वोटों से जीत, डी.के. शिवकुमार ने किया प्रदर्शन

जयानगर में आरवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट परिसर में उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के साथ-साथ राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और सौम्या रेड्डी के पिता रामलिंगा रेड्डी समेत कई अन्य नेता मतगणना केंद्र के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंच गए। उन्होंने राममूर्ति को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया। चुनाव अधिकारियों ने 16 मतों के मामूली अंतर से राममूर्ति को विजेता घोषित किया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के इतिहास में यह अब तक की सबसे कम अंतर की जीत है। 

इन सीटों पर भी रहा हार का करीबी मामला
वहीं चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार गांधीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दिनेश गुंडू राव ने बीजेपी के अपने नजदीकी उम्मीदवार सप्तगिरी गौड़ा को मात्र 105 वोटों से हराया है। इसे अलावा श्रृंगेरी सीट पर कांग्रेस के टी.डी.राजेगौड़ा ने बीजेपी के डी.एन.जीवराज को 201 वोटों के अंतर से हरा दिया। वहीं कांग्रेस के के.वाई नानजेगौड़ा ने मलूर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी केएस मंजूनाथ गौड़ा को 248 वोटों से हरा दिया। कुम्ता सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दिनकर केशव शेट्टी ने जेडीएस उम्मीदवार सूरज नायक सोनी को 676 वोटों से हराया। 

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक का नया CM कौन? कांग्रेस आज करेगी विधायक दल की बैठक, लिया जा सकता है फैसला

सीएम बसवराज बोम्मई ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को सौंपा अपना इस्तीफा, कही ये बड़ी बात
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement