![Karnataka Congress chief DK Shivakumar assets](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके परिवार की संपत्ति को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। शिवकुमार की संपत्ति में बीते 5 सालों में 68 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। साल 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान शिवकुमार की संपत्ति 840.08 करोड़ रुपए थी, जो 2023 के चुनाव से पहले बढ़कर 1,413.78 करोड़ रुपए हो गई।
कनकपुरा से विधायक शिवकुमार ने सोमवार को अपना हलफनामा दायर किया था। वह फिर से इसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 251.69 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है, जिसमें हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के 6.75 करोड़ रुपए शामिल हैं।
कुल मिलाकर परिवार के पास 273.42 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। इसके अलावा, पूर्व मंत्री की अचल संपत्ति 972.65 करोड़ रुपए की है, जबकि उनके परिवार की कुल अचल संपत्ति 1,140.36 करोड़ रुपए की है।
2018 के पहले तक थी इतनी संपत्ति
राज्य के 2018 विधानसभा चुनाव से पहले शिवकुमार और उनके परिवार की चल संपत्ति 101.30 करोड़ रुपए की और अचल संपत्ति 738.78 करोड़ रुपए की थी। कांग्रेस नेता के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 आयकर से संबंधित हैं, 2 प्रवर्तन निदेशालय द्वारा और एक केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दर्ज कराए गए थे। ये सभी मामले चल रहे हैं। (इनपुट:भाषा से भी)
ये भी पढ़ें:
कांग्रेस ने जगदीश शेट्टार को बनाया अपना उम्मीदवार, टिकट न मिलने पर छोड़ दी थी बीजेपी