Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. हनुमान की तुलना बजरंग दल से करने पर भड़की कांग्रेस, पीएम मोदी से की माफी की मांग

हनुमान की तुलना बजरंग दल से करने पर भड़की कांग्रेस, पीएम मोदी से की माफी की मांग

पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "भगवान हनुमान पवित्रता, श्रद्धा और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता और सेवा और बलिदान के प्रतीक हैं।"

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : May 03, 2023 6:47 IST, Updated : May 03, 2023 6:47 IST
कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला
Image Source : PTI कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भगवान हनुमान की तुलना हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल से करने के लिए माफी मांगने की मांग की। इससे पहले पीएम मोदी ने 'नफरत फैलाने वाले बजरंग दल और अन्य संगठनों पर निर्णायक कार्रवाई का आश्वासन' देने के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी। कांग्रेस की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, "कांग्रेस ने पहले श्रीराम को कैद में रखा था (सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में) और अब बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाकर भगवान हनुमान को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है।"

"भगवान हनुमान की तुलना किसी व्यक्ति से नहीं..."

पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "भगवान हनुमान पवित्रता, श्रद्धा और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता और सेवा और बलिदान के प्रतीक हैं।" उन्होंने कहा, "भगवान हनुमान की तुलना किसी व्यक्ति या संगठन के पर्याय के रूप में करना अपमान है और पीएम मोदी हनुमान जी के लाखों भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं।" कांग्रेस नेता ने कहा, "बेशक, ये कैनर्ड भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, स्वयंभू चाणक्य के कारखाने में निर्मित किए गए थे। लाखों हनुमान भक्त पूरी ताकत के साथ इसका मुकाबला करेंगे।"

"40 फीसदी घोटाले से ग्रस्त भाजपा सरकार पर बोलने से परहेज"
सुरजेवाला ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री और उनकी कंपनी कर्नाटक में '40 फीसदी' घोटाले से ग्रस्त भाजपा सरकार के बारे में कुछ बोलने से परहेज कर रही है, और चुनाव का ध्रुवीकरण करने के लिए केवल बेकार के बहाने तलाश रहे हैं।" उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और बीजेपी के लिए हर चुनाव भ्रष्टाचार, कमरतोड़ महंगाई, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और नफरत के सर्वव्यापी माहौल के बुनियादी मुद्दों का जवाब देने के बजाय धर्म के आधार पर समाज को बांटने का मौका भर है।"

ये भी पढ़ें-

'हनुमान के भक्त भड़क उठे तो कांग्रेस जड़ से उखड़ जाएगी, देश से हो जाएगा सफाया,'

तो क्या अपना इस्तीफा वापस लेंगे शरद पवार? आखिर क्यों मांगा है दो-तीन दिन का समय, जानें वजह
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement