Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने हार मानी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने जश्न मनाया, जानें क्या बोले CM बोम्मई

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने हार मानी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने जश्न मनाया, जानें क्या बोले CM बोम्मई

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए आज वोटों की काउंटिंग हो रही है। इस दौरान खबर लिखे जाने तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: May 13, 2023 13:05 IST
Basavaraj Bommai- India TV Hindi
Image Source : FILE कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए आज वोटों की काउंटिंग हो रही है। इस दौरान खबर लिखे जाने तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और 224 सीटों में से 130 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी सिर्फ 66 सीटों पर है। जेडीएस के पास 22 सीटें और अन्य के पास 6 सीटें हैं। 

बीजेपी के गिरते ग्राफ को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है, 'पीएम मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत सारी कोशिशों के बावजूद, हम अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं। पूरे नतीजे आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे। हम इन नतीजों को लोकसभा चुनाव में वापसी के अपने प्रयास के रूप में ले रहे हैं।'

सीएम बोम्मई ने कहा, 'एक राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर हम सिर्फ विश्लेषण ही नहीं करेंगे बल्कि यह भी देखेंगे कि विभिन्न स्तरों पर क्या कमियां रह गईं। हम इन नतीजों को अपनी प्रगति के रूप में देखते हैं।'

हावेरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के काफिले के सामने मनाया जश्न

कर्नाटक चुनाव के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है, इस मौके पर हावेरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के काफिले के सामने जश्न मनाया।

ये भी पढ़ें: 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार कनकपुरा से जीते, सीएम पद के हैं प्रबल दावेदार

कर्नाटक के शिगगांव में बीजेपी कैंप कार्यालय में घुसा सांप, सीएम बोम्मई भी थे मौजूद, देखें VIDEO

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement