Karnataka Election 2023: कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए जोरशोर से जारी प्रचार अभियान थम चुका है। कल 224 सीटों पर वोटिंग होगी और 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। इस बार के चुनाव में बीजेपी ने सत्ता बरकरार रखने के लिए तो वहीं कांग्रेस ने उसे पटखनी देने के लिए जोर आजमाइश की है। राज्य की तीसरी सबसे बड़ी ताकत JDS ने भी मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी है। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने लोगों से चुनाव में बहुमत देने की अपील की ताकि उनकी पार्टी एक मजबूत और स्थिर सरकार बना सके। कर्नाटक में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो के जरिए अपील की है।