गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण इस सूबे में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। सूरत जिले में पड़ने वाली कामरेज विधानसभा सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इस विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं।
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में कामरेज सीट से कांग्रेस ने नीलेश कुंभानी को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी ने प्रफुल पेशेरिया पर दांव चला है। वहीं आम आदमी पार्टी ने राम धादुक को उम्मीदवार बनाया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार वी.डी.जलवादिया ने जीत दर्ज की थी। 2002 से इस सीट पर बीजेपी का दबदबा है। 2002 के बाद से इस सीट पर बीजेपी नहीं हारी है। इस सीट पर पाटीदार समुदाय के वोटर हार और जीत में अहम भूमिका निभाते हैं।
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार वीडी झालावाडिया ने कांग्रेस उम्मीदावर अशोक जीरावाला को 28,191 वोटों से शिकस्त दी थी। उन्होंने झालावाडिया को 1 लाख 47 हजार 371 वोट मिले थे जबकि अशोक जीरावाल को 1 लाख 19 हजार 180 वोट मिले थे। 2017 विधानसभा चुनाव में कामरेज में कुल 53.05 प्रतिशत वोट पड़े थे।