Himachal Pradesh Vidhansabha Election 2022: हिमाचल प्रदेश के जोगिंदर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रकाश प्रेम कुमार को चुनाव के मैदान में उतारा था। प्रकाश प्रेम कुमार बहुजन समाज पार्टी के नरेंद्र कुमार को हराकर यह जीत अपने नाम की।
इस सीट पर साल 2017 में कुल 46.88 फीसदी वोट पड़े थे। तब निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश राणा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गुलाब सिंह ठाकुर को 6635 वोट के अंतर से हराया था। यह मंडी जिले की एक ऐसी सीट है, जहां निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई थी। हालांकि दो महीने पहले राणा विधिवत रूप से बीजेपी में शामिल हो गए हैं। ऐसे में साफ है कि इस सीट पर बीजेपी को जीत मिल सकती है।
कब किसे मिली जीत?
सीट पर अतीत में हुए विधानसभा चुनावों की बात करें, तो साल 1967 में यहां गोपी राम कांग्रेस के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे। इसके बाद 1972 में कांग्रेस के राम सिंह जीते। फिर 1977 में जनता पार्टी से गुलाब सिंह ठाकुर, 1982 में निर्दलीय उम्मीदवार गुलाब सिंह ठाकुर, 1985 में निर्दलीय उम्मीदवार रतनलाल, 1990 में कांग्रेस के गुलाब सिंह ठाकुर, 1993 में गुलाब सिंह ठाकुर, 1998 में भी गुलाब सिंह ठाकुर की जीत हुई थी। फिर 2003 में सुरेंद्र पाल, 2007 में गुलाब सिंह ठाकुर, 2012 में गुलाब सिंह ठाकुर और 2017 में निर्दलीय उम्मीदावर प्रकाश राणा विधायक बने थे।
इस बार कौन है मैदान में?
इस बार होने जा रहे चुनावों की बात करें, तो बीजेपी ने प्रकाश राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के टिकट पर सुरेंद्र पाल ठाकुर मैदान में उतरे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने रविंद्र पॉल सिंह को टिकट दिया है। इस साल जोगिंदर नगर सीट पर होने जा रहे चुनावों में कुल 96,192 वोटर हैं। इनमें 47,586 पुरुष और 48,606 महिला मतदाता हैं।