कांग्रेस ने पिछला चुनाव 1980 में जीता था
पिछले बार 2017 के चुनाव में बीजेपी के रणछोड़भाई चनाभाई फलदू (आर.सी. फलदू ) ने जामनगर दक्षिण सीट से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस पार्टी ने यहां से पिछला चुनाव 1980 में जीता था। इसके बाद से इस सीट पर बीजेपी का दबदबा कायम है। 2017 के चुनाव में बीजेपी के रणछोड़भाई ने 71,718 वोट हासिल किए थे, जबकि कांग्रेस के अशोक लाल को 55,369 वोट पड़े थे। दोनों के बीच जीत हार का मार्जिन 16,349 वोटों का था।
लगातार इस सीट से जीतती आ रही बीजेपी
इससे पहले 2012 के चुनाव में बीजेपी के वसुबेन नरेंद्रभाई त्रिवेदी को कुल 55,894 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के लाल जितेंद्र हरिदास को 53,032 वोट प्राप्त हुए थे। 2012 में बीजेपी के नरेंद्रभाई ने कांग्रेस के लाल जितेंद्र हरिदास को 2,862 वोट से हराया था। इस सीट पर बीजेपी 2017 और 2012 के अलावा लगातार 2007, 2002, 1998, 1995, 1990 और 1985 के चुनाव भी जीते थे। इस सीट पर कांग्रेस ने साल 1980 और 1962 के चुनाव में जीत दर्ज की थी।