गुजरात विधानसभा चुनाव की जामनगर उत्तर सीट काफी चर्चा में रही। क्योंकि यहां से रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा भाजपा की तरफ से खड़ी थीं। हालांकि, उन्होंने 88835 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है। तो, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के करसनभाई करमूर को 35265 को मिले। दोनों के बीच 53570 वोटों का फासला रहा। बता दें कि कांग्रेस ने बिपेंद्र सिंह जडेजा को मौका दिया था। बता दें कि शुरुआत से ही माना जा रहा था कि दोनों में कड़ी टक्कर हो सकती है।
पिछले चुनाव का जामनगर उत्तर सीट का परिणाम
2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी से जडेजा धर्मेंद्रसिंह मेरूभा (हकुभा) ने कांग्रेस के आहिर जीवणभाई कारुभाई कुंभरवडीया को 40963 वोटों के मार्जिन से हराया था। उन चुनावों में धर्मेंद्रसिंह को 84327 वोट मिले थे जबकि जीवणभाई 43364 लोगों का समर्थन जुटा पाए थे। 1538 वोटों के साथ NOTA छठे नंबर पर था।