Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. करहल सीट से हार रहे अखिलेश यादव? उन्नाव में पीएम मोदी बोले- वो हाथ से निकल रही...

करहल सीट से हार रहे अखिलेश यादव? उन्नाव में पीएम मोदी बोले- वो हाथ से निकल रही...

उन्नाव में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज तीसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान कर रही उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है- आएगी तो बीजेपी ही, आएंगे तो योगी ही। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 20, 2022 18:15 IST
PM Modi and Akhilesh Yadav
Image Source : ANI PM Modi and Akhilesh Yadav

Highlights

  • 'उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है- आएगी तो बीजेपी ही, आएंगे तो योगी ही'
  • पीएम मोदी ने सपा पर जमकर हमला बोला
  • यूपी में 59 सीटों पर 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होना है

UP Election 2022: यूपी के उन्नाव में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में आज हर तरफ एक ही गूंज है, 2017 में हराया था, 2022 में फिर हराएंगे, यूपी के लोग योगी जी को ही लाएंगे। 'थोथा चना बाजे घना' कहावत घोर परिवारवादियों पर बिल्कुल फिट बैठती है। आजकल मैं देख रहा हूं कि हमारे ये घोर परिवारवादी भी खूब ढींगे हाक रहे हैं। पहले दो चरण में चारों खाने चित्त होने के बाद भी ये लोग जब-जब सोते हैं, सपने देखते रहते हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ही अपनी ही सीट पर असुरक्षित हो, तो हवा के रुख का पता लगाया जा सकता है। जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है। जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी की मेरी सीट बचाइए। कुछ दिन पहले पंजाब में वोट पाने के लिए यूपी के गरीब, दलित, पिछड़ों को गाली दिलवाई गई, तालियां बजाई गईं। लेकिन यहां के घोर परिवारवादियों ने दिखावे के लिए भी उसका विरोध नहीं किया।

उन्नाव में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज तीसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान कर रही उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है- आएगी तो बीजेपी ही, आएंगे तो योगी ही। उन्होंने कहा कि, दंगा-कर्फ्यू, फिरौती, इससे व्यापारियों-कारोबारियों का जीवन चौबीसों घंटे संकट में रहता था। बीजेपी सरकार इस अंधेरगर्दी से यूपी को बाहर निकालकर लाई है, जिस यूपी की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि यहां कुछ बदल नहीं सकता। उस यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि, इन घोर परिवारवादियों की सरकार में संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे। तब माफिया ही सरकार चलाते थे। प्रशासन को भी सीधा आदेश देते थे- न खाता न बही, जो माफिया और गुंडे कहेंगे, वही सही।

यूपी में 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) को घोर परिवारवादी और आतंकवादियों का समर्थक करार देते हुए कहा कि हमें ऐसे राजनीतिक दलों से सतर्क रहना है जो अपनी कुर्सी के लिए देश को दांव पर लगा देते और देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ करते हैं। मोदी ने उन्नाव और हरदोई में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी रैलियों को संबोधित किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement