Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल Highlights : बिहार में NDA को 24 और I.N.D.I.A. को 16 सीटें मिलने का अनुमान

INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल Highlights : बिहार में NDA को 24 और I.N.D.I.A. को 16 सीटें मिलने का अनुमान

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पब्लिक का मूड जानने के लिए इंडिया टीवी- सीएनएक्स ने सबसे बड़ा ओपिनयन पोल किया है।

Edited By: Niraj Kumar
Updated on: July 28, 2023 23:53 IST
INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में अब 200 दिन बचे है। सबके मन में एक ही सवाल है कि अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा?  क्या नरेंद्र मोदी को तीसरा चांस मिलेगा, जिसके बारे में वो ऐलान कर चुके हैं या 24 में कुछ और होगा? इस वक्त 2024 की लड़ाई की पिक्चर साफ दिख रही है। ये ओपिनियन पोल I.N.D.I.A. अलायंस बनने के बाद हुआ है। दो खेमे बन चुके हैं। सारे पुराने परम्यूटेशन एंड कॉम्बिनेशन बदल रहे हैं। क्या होगा जब चुनाव होगा? 

INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल LIVE Update

Auto Refresh
Refresh
  • 7:51 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पंजाब में BJP को 0 और I.N.D.I.A. को 13 सीटें मिलने का अनुमान

    INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 0 और को I.N.D.I.A. गठबंधन को 13 सीटें मिलने का अनुमान है। वोट प्रतिशत की बात करें तो BJP को 18% , कांग्रेस को 21%, AAP को 31%, SAD को 18% और अन्य को 12% वोट मिलने का अनुमान है।

  • 7:46 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    दिल्ली में BJP को 5 और I.N.D.I.A. को 2 सीट मिलने का अनुमान

    INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 5 और को I.N.D.I.A. गठबंधन को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। वोट प्रतिशत की बात करें तो BJP को 49% , कांग्रेस को 19%, AAP को 29% और अन्य को 3% वोट मिलने का अनुमान है।

  • 7:44 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जम्मू कश्मीर-लद्दाख में बीजेपी को 3 और नेशनल कांफ्रेंस को 2 सीट मिलने का अनुमान

    INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक जम्मू कश्मीर-लद्दाख में कुल 6 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 3, कांग्रेस को 0, नेशनल कांफ्रेंस को 2 और DPAP को 1 सीट मिलने का अनुमान है। वोट प्रतिशत की बात करें तो BJP को 50% , कांग्रेस को 10%, नेशनल कांफ्रेंस को 17%, PDP को 4%, DPAP को 7% और अन्य को 12% वोट मिलने का अनुमान है।

  • 7:40 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    हिमाचल में बीजेपी को 3 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान

    INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कुल 4 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 3 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है। वोट प्रतिशत की बात करें तो BJP को 53% , कांग्रेस को 37% और अन्य को 10% वोट मिलने का अनुमान है।

  • 7:38 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    हरियाणा में बीजेपी को 8 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान

    INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 8 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। वोट प्रतिशत की बात करें तो BJP को 50% , कांग्रेस को 35%, JJP को 8% और अन्य को 7% वोट मिलने का अनुमान है।

  • 7:33 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    झारखंड में बीजेपी को 12, कांग्रेस को 0 सीट मिलने का अनुमान

    INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटों में से बीजेपी-12, AJSU -1, और JMM को भी 1 सीट मिलने का अनुमान है। वोट प्रतिशत की बात करें तो BJP को 53% , JMM को 13%, कांग्रेस को 17%,और अन्य को 17% वोट मिलने का अनुमान है।

  • 7:19 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार में NDA को 24 और I.N.D.I.A. को 16 सीटें मिलने का अनुमान

    INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार में NDA को 24 और I.N.D.I.A. को 16 सीटें मिलने का अनुमान है। यहां लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। पार्टी के आधार पर बात करें तो BJP-20, JDU-7, RJD-7,कांग्रेस-2,LJP (R)-2, RLJP-1,HAM-1 सीट मिलने का अनुमान है। वोट प्रतिशत की बात करें तो BJP-34%, JDU-19%,RJD-18%, कांग्रेस-8%,LJP (R)-6% और अन्य को 15% वोट मिलने का अनुमान है

  • 7:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    तमिलनाडु में DMK-19, AIADMK-8 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने का अनुमान

    INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक तमिलनाडु में DMK-19, AIADMK-8, कांग्रेस-7, बीजेपी-0 और अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान है। वोट प्रतिशत की बात करें तो DMK को 30% , AIADMK को 23%, कांग्रेस को 11%, बीजपी को 4% और अन्य को 32% वोट मिलने का अनुमान है।

  • 6:57 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आंध्र प्रदेश में YSRC को 18 और TDP को 7 सीटें मिलने का अनुमान

    आंध्र प्रदेश में YSRC को 18 और TDP को 7 सीटें मिलने का अनुमान है। बीजेपी और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने का अनुमान है। वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो YSRC को 46% TDP को 36%, बीजेपी-8%, कांग्रेस-3% और अन्य को 7% वोट मिलने का अनुमान। 

  • 6:43 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    तेलंगाना में BJP- 6, BRS-8 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान

    तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीटों में से बीजेपी को 6 सीटें मिल सकती हैं। वहीं केसीआर की पार्टी बीआरएस को 8,  कांग्रेस-2, ओवैसी की AIMIM को एक सीट मिलने का अनुमान है। वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 28%, बीआरएस को 40%, कांग्रेस को 23%, AIMIM को 3% और अन्य को 6% वोट मिलने का अनुमान है।

  • 5:59 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मध्य प्रदेश में बीजेपी को 24 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने का अनुमान

    INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटों में से बीजेपी को 24 और कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती हैं।वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 51%, कांग्रेस को 39% और अन्य को 10 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।

  • 5:39 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 7 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलने का अनुमान

    छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक यहां बीजेपी-7 और कांग्रेस-4 सीटें जीत सकती हैं। वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 46%, कांग्रेस को 43% और अन्य को 11% वोट मिल सकते हैं।

  • 5:21 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजस्थान में बीजेपी को 49% वोट मिलने का अनुमान

    राजस्थान में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 49%, कांग्रेस-40% और अन्य को 11% वोट मिलने का अनुमान है।

    राजस्थान

    Image Source : INDIA TV
    राजस्थान

     

  • 5:01 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजस्थान में बीजेपी को 25 में 21 सीटें मिलने का अनुमान

    INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान की 25 में से 21 सीटें बीजेपी को मिल सकती है। वहीं कांग्रेस को 4 सीटें मिलने का अनुमान है।

  • 4:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पूर्वोत्तर की सभी 25 सीटों का ओपिनियन पोल

    पूर्वोत्तर की सभी 25 सीटों का ओपिनियन पोल के मुताबिक NDA को 21, I-N-D-I-A को 3 और AIUDF को 1 सीट मिलने का अनुमान है।

  • 4:52 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पूर्वोत्तर के बाकी 6 राज्यों की सभी सीटें एनडीए को मिलने का अनुमान

    असम और मणिपुर को छोड़कर पूर्वोत्तर के बाकी 6 राज्यों की सभी सीटों पर एनडीए जीत हासिल कर सकती है। मेघालय, अरुणाचल और त्रिपुरा की 2- 2 सीटें एनडीए के खाते में जाने का अनुमान। वही मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम की एक-एक सीटें भी एनडीए के खाते में जा सकती हैं।

  • 4:41 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    असम में बीजेपी को 41 % वोट मिलने का अनुमान

    असम में बीजेपी को 41 %, कांग्रेस को  29% और अन्य को 30% वोट मिलने का अनुमान। सीटों की बात करें तो असम में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं जिनमें से बीजेपी को 10 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि AGP -1, UPPL-1, कांग्रेस-1, AIUDF-1

  • 4:29 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मणिपुर में कांग्रेस को 32 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान

    मणिपुर में वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 18 प्रतिशत, एनपीएफ को 12 प्रतिशत, एनपीपी को 17 प्रतिशत, कांग्रेस को 32 प्रतिशत और अन्य को 21 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।

  • 4:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मणिपुर में एनडीए का नहीं खुल सकता है खाता

    INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक मणिपुर में लोकसभा की दोनों सीटें Congress जीत सकती है।

  • 4:18 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ओपिनियन पोल में कई समीकरणों पर नजर

    अगर यूपी में अखिलेश और राहुल साथ लड़ेंगे तो क्या होगा? अगर दिल्ली और पंजाब में राहुल गांधी की पार्टी और अरविंद केजरीवाल की पार्टी साथ लड़ ले तो क्या होगा? महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार मिलकर लड़ें तो क्या होगा? अगर मोदी के सारे विरोधी ही मिल जाएं तो क्या होगा? 

     

  • 4:14 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश के 292 लोकसभा क्षेत्रों में हुआ ओपिनियन पोल

    देश के 292 लोकसभा क्षेत्रों में इंडिया टीवी-सीएनएक्स का ओपिनियन पोल हुआ। सर्वे में सैंपल साइज़ 44548 लोगों का था।  सर्वे में 23871 पुरूष और 20677 महिलाएं शामिल हुईं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement