गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: पीएम मोदी और गुजरात के लिए आज का दिन काफी अहम है। विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। वहीं, जहां लग रहा था कि हिम्मतनगर सीट से कमलेशकुमार जयंतभाई पटेल आगे चल रहे थे वहीं, अब भाजपा के विनेंद्रसिंह दिलिपसिंह ने इस सीट को जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस के कमलेशकुमार जयंतभाई पटेल को 8860 से हराया है। विनेंद्रसिंह दिलिपसिंह को कुछ 98792 वोट मिले हैं।
2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े राजेंद्र सिंह रंजीत सिंह चावड़ा(राजू भाई) ने कांग्रेस के कमलेशकुमार जयंतभाई पटेल को पराजित किया था। उन चुनावों में राजू भाई को 94340 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार को 92628 लोगों का समर्थन मिला था। 3334 वोटों के साथ नोटा तीसरे नंबर पर था। 2022 के गुजरात चुनावों में विनेंद्रसिंह दिलिपसिंह बीजेपी के उम्मीदवार हैं, ऐसे में इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।