Himachal Pradesh Elections: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए। चुनाव आयोग के नए आंकड़ों के अनुसार, इस बार हिमाचल में 73.23 प्रतिशत मतदान हुआ। सोलन में सबसे ज्यादा 76.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शिमला में 69.88 फीसदी मतदान हुआ। ऊना में 76.69 प्रतिशत मतदान हुआ और कुल्लू में 76.15 प्रतिशत मतदान हुआ।
विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे मतदान पूरा हुआ। गौरतलब है कि भाजपा और कांग्रेस कई दशकों से इस पहाड़ी राज्य में वैकल्पिक कार्यकाल के लिए सत्ता में आई हैं। भाजपा इस बार ये उम्मीद लगाए बैठी है कि वह फिर से सरकार में आएगी। भाजपा ने केंद्र और राज्य सरकारों के प्रदर्शन को उजागर करने के लिए पहाड़ी राज्य में एक व्यापक अभियान चलाया है।
वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि वह राज्य की जनता को अपनी 'गारंटी' के दम पर सत्ता में वापसी करेगी। राज्य में 68 विधानसभा सीटें हैं और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिख रही टक्कर
इस बार चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। भाजपा के लिए ये एक अहम परीक्षा है क्योंकि वह लगातार दूसरी बार सरकार न बना पाने के प्रदेश के रिवाज को तोड़ने की कोशिश में है, वहीं कांग्रेस ने भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जी-जान लगा दी है। राजधानी शिमला से लेकर प्रदेश के ऊंचाई वाले बर्फ से ढके स्पीति तक, लोगों ने सर्दी के बावजूद नई सरकार को चुनने के लिए मतदान किया।
मतदान की शुरुआत धीमी रही, लेकिन वक्त के साथ बढ़ी रफ्तार
दरअसल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिर रही है, इसलिए जब मतदान की सुबह आठ बजे शुरुआत हुई तो लोगों की कम भीड़ दिखी। लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे मतदान में तेजी आने लगी। पहले घंटे में करीब 5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 11 बजे तक 17.98 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं एक बजे तक 37.19 प्रतिशत, तीन बजे तक 55.65 प्रतिशत, शाम पांच बजे तक 66.58 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।