Gulbarga Rural Constituency: गुलबर्गा ग्रामीण विधानसभा कर्नाटक की महत्वपूर्ण विधानसभाओं में से एक है। यहां साल 2018 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विजयकुमार जी रामकृष्ण रहे ते। 10 मई को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग की जाएगी। वहीं इस मतदान के बाद 13 मई के दिन रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। जिसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है या भी कांग्रेस पार्टी या किसी गठबंधन की सरकार राज्य में बनेगी।
पहले किसकी जीत, किसकी हार
गुलबर्गा ग्रामीण विधानसभा सीट गुलबर्गा जिले में आती है। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार बसवराज मट्टीमोद ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विजयकुमार जी रामकृष्ण को हराया था। भाजपा उम्मीदवार को 61,750 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार को 49,364 वोट मिले थे। वहीं इस बार भाजपा ने इस विधानसभा सीट से बसावराज मट्टिमोड को चुनावी मै