गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 Highlitghs: गुजरात में पहले फेज की वोटिंग खत्म, करीब 65 फीसदी मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 Highlitghs: गुजरात में पहले फेज की वोटिंग खत्म, करीब 65 फीसदी मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण के लिए 89 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। पहले चरण में 14,382 मतदान केंद्रों पर जिन 89 सीटों के लिए मतदान हुआ उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था।
Edited By: Niraj Kumar Updated on: December 01, 2022 17:09 IST
गुजरात विधानसभा चुनाव Highlitghs: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022में पहले चरण के लिए 89 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। पहले चरण में 14,382 मतदान केंद्रों पर जिन 89 सीटों के लिए मतदान हुआ उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था। इस चुनाव में भाजपा,कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं।पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवारों में से 70 महिला प्रत्याशी हैं जिनमें से भाजपा की नौ, कांग्रेस की छह और आप की पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं। मतदान से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।
Gujarat Election First Phase Voting Live Updates
Auto Refresh
Refresh
Dec 01, 20225:06 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
गुजरात में पहले फेज में करीब 65% वोटिंग
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। पहले चरण की 89 सीटों पर करीब 65 फीसदी मतदान हुआ है।
Dec 01, 20223:45 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
अहमदाबाद में प्रधानमंत्री का रोड शो
गुजरात चुनाव का पहला रण जारी है इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण की तैयारी में जुट गए हैं। नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी देर बाद अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी का ये रोड शो 3 घंटे तक चलेगा और करीब 51 किलोमीटर लंबा होगा।
Dec 01, 20223:42 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
3 बजे तक 48.48% मतदाताओं ने किया मतदान
गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 48.48 फीसदी मतदान हुआ था। चुनाव आयोग ने ये आंकड़े जारी किए हैं।
Dec 01, 20222:42 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
गुजरात में मतदान अब तक शांतिपूर्ण
गुजरात में अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है और कहीं से किसी प्रकार के उपद्रव या गड़बड़ी की खबर नहीं आई है।
Dec 01, 20221:44 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
01 बजे तक 34.48 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान: चुनाव आयोग
गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण में में दोपहर 01 बजे तक 34.48 फीसदी मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक, अमरेली में 32.01 फीसदी, भरूत में 35.98 फीसदी, भावनगर में 32.74 फीसदी, बोटाड में 30.26 फीसदी, डांग में 46.22 फीसदी, देवभूमि द्वारका में 33.89 फीसदी, गिर सोमनाथ में 35.99 फीसदी, जामनगर में 30.34 फीसदी, जूनागढ़ में 32.96 फीसदी, कच्छ में 33.44 फीसदी, मोरबी में 38.61 फीसदी, नर्मदा में 46.13 फीसदी, नवसारी में 39.20 फीसदी, पोरबंदर में 30.20 फीसदी, राजकोट में 32.88 फीसदी, सूरत में 33.10 फीसदी, सुरेंद्रनगर में 34.18 फीसदी, तापी में 46.35 फीसदी और वलसाड में 38.08 फीसदी मतदान हुआ है।
Dec 01, 20221:04 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
परिमल नथवानी ने खंभालिया में अपना वोट डाला
राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने द्वारका के खंभालिया पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।
Dec 01, 202212:28 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
AAP प्रत्याशी अल्पेश कथीरिया ने सूरत में अपना वोट डाला
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अल्पेश कथीरिया ने सूरत में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Dec 01, 202212:27 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया मतदान
भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भावनगर के हनोल में अपना वोट डाला।
Dec 01, 202211:47 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
11 बजे तक 18.95 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट: चुनाव आयोग
गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण में में सुबह 11 बजे तक 18.95 फीसदी मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक, अमरेली में 19.00 फीसदी, भरूत में 17.57 फीसदी, भावनगर में 18.84 फीसदी, बोटाड में 18.50 फीसदी, डांग में 24.99 फीसदी, देवभूमि द्वारका में 15.86 फीसदी, गिर सोमनाथ में 20.75 फीसदी, जामनगर में 17.85 फीसदी, जूनागढ़ में 18.85 फीसदी, कच्छ में 17.62 फीसदी, मोरबी में 22.27 फीसदी, नर्मदा में 23.73 फीसदी, नवसारी में 21.79 फीसदी, पोरबंदर में 16.49 फीसदी, राजकोट में 18.98 फीसदी, सूरत में 16.99 फीसदी, सुरेंद्रनगर में 20.67 फीसदी, तापी में 26.47 फीसदी और वलसाड में 19.57 फीसदी मतदान हुआ है।
Dec 01, 202211:35 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
इस बार भाजपा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाएगी: मनसुख मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं बीजेपी नेता मनसुख मंडाविया ने कहा है कि गुजरात चुनावों में बीजेपी इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाएगी। उन्होंने कहा, 'हनोल गांव की जनता विकास की राजनीति को मानती है। यहां से बहुत कम वोट अन्य पार्टी को जाता है, सारा वोट भाजपा को जाता है। गुजरात की जनता का भरोसा भाजपा पर बढ़ रहा है।'
Dec 01, 202211:22 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
जनता गुजरात के हित में चुनाव लड़ रही है: हर्ष संघवी
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि आज मैं देख पा रहा हूं कि गुजरात की जनता ने तय कर लिया कि यहां फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बनानी है।
Dec 01, 202210:47 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
सुबह 9 बजे तक 5.03 फीसदी मतदान: चुनाव आयोग
गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण में में सुबह 9 बजे तक 5.03 फीसदी मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक, अमरेली में 4.68 फीसदी, भरूत में 4.57 फीसदी, भावनगर में 4.85 फीसदी, बोटाड में 4.62 फीसदी, डांग में 7.76 फीसदी, देवभूमि द्वारका में 4.09 फीसदी, गिर सोमनाथ में 5.17 फीसदी, जामनगर में 4.42 फीसदी, जूनागढ़ में 5.04 फीसदी, कच्छ में 5.06 फीसदी, मोरबी में 5.17 फीसदी, नर्मदा में 5.30 फीसदी, नवसारी में 5.33 फीसदी, पोरबंदर में 3.92 फीसदी, राजकोट में 5.05 फीसदी, सूरत में 4.98 फीसदी, सुरेंद्रनगर में 5.41 फीसदी, तापी में 7.25 फीसदी और वलसाड में 5.58 फीसदी मतदान हुआ है।
Dec 01, 202210:36 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने वोट डाला
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सूरत के एक पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Dec 01, 202210:34 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा के विजापुर में रोड शो किया
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा के विजापुर में रोड शो किया। आज सूबे की 89 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है।
Dec 01, 202210:15 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
मेरे पास जो सत्ता आती है वो मेरी नहीं जनता की है: बीजेपी कैंडिडेट बोखिरीया
पोरबंदर में वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार बाबूभाई बोखिरिया ने कहा, 'मैंने प्रचार में कहा था कि पहली बार सभी वोटरों को वोट करना चाहिए। मुझे लगता है कि मेरे काम करने का तरीका लोगों को पसंद आया होगा। मेरे पास जो सत्ता आती है वो मेरी नहीं जनता की है। मैं उनके लिए काम करता हूं।'
Dec 01, 202210:14 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में वोट डाला
Dec 01, 202210:13 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वरिष्ठ नागरिक
Dec 01, 202210:13 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
गुजरात: गृह मंत्री हर्ष सांघवी वोट डालने से पहले सूरत के एक मंदिर में पूजा की
Dec 01, 20229:21 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
लोगों ने भाजपा को वोट देने का फैसला किया है: कनुभाई देसाई
Dec 01, 20228:56 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
बदलाव होते रहना चाहिए: गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल
हर जगह कुछ न कुछ नयापन आना चाहिए। विजय रूपाणी जी को मुख्यमंत्री बनाया गया फिर वे राज्य सभा में रहे, ये बदलाव होता रहता है। उन्होंने खुद कहा कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, सूरत, गुजरात
Dec 01, 20228:49 AM (IST)Posted by Shilpa
बीजेपी उम्मीदवार ने डाला वोट
गुजरात: बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया ने मोरबी के नीलकंठ विद्यालय के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
Dec 01, 20228:46 AM (IST)Posted by Pankaj Yadav
कांतिलाल अमृतिया ने डाला अपना वोट
बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया ने मोरबी के नीलकंठ विद्यालय के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
Dec 01, 20228:41 AM (IST)Posted by Shilpa
आप अवश्य मतदान करें- विजय रूपाणी
मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप अवश्य मतदान करें और मुझे पूरा भरोसा है कि गुजरात में 7वीं बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी
Dec 01, 20228:39 AM (IST)Posted by Shilpa
सिलेंडर लेकर वोट डालने आए कांग्रेस नेता
गुजरात: अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले।
Dec 01, 20228:29 AM (IST)Posted by Shilpa
कोई कठिनाई नहीं- रीवाबा जडेजा
कोई कठिनाई नहीं है। एक ही परिवार में अलग-अलग विचारधारा के लोग हो सकते हैं। मुझे जामनगर के लोगों पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी: वोट डालने के बाद बीजेपी नेता रीवाबा जडेजा
Dec 01, 20228:28 AM (IST)Posted by Shilpa
रीवाबा जडेजा ने मतदान किया
राजकोट में बीजेपी की रीवाबा जडेजा ने वोट डाला। वह जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं।
Dec 01, 20228:16 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
मतदान को लेकर लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
Dec 01, 20228:04 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
गुजरात चुनावों के पहले फेज की वोटिंग शुरू
गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 788 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
Dec 01, 20227:47 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
गुजरात के मंत्री ने मतदान से पहले की पूजा
Dec 01, 20227:46 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
पीएम मोदी का गुजरात के मतदाताओं को संदेश
आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Dec 01, 20227:13 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
भरूच के पोलिंग बूथ में भी की गई 'मॉक पोलिंग'
Dec 01, 20226:58 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
राजकोट के बूथ में मतदान से पहले 'मॉक पोलिंग'
Dec 01, 20226:57 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
विशेष आदिवासी बूथ में पहली बार वोटिंग का अधिकार मिलने पर मना जश्न
Dec 01, 20226:56 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
पहले चरण के चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए आज वोटिंग हो रही है। 19 जिलों की 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा। लोकतंत्र के इस पर्व में 2 करोड़ 39 लाख वोटर्स 788 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
Dec 01, 20226:48 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
गुजरात: बीजेपी उम्मीदवार पीयूष पटेल पर हमला
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले गुजरात के नवसारी में बीजेपी उम्मीदवार पीयूष पटेल पर हमल की खबर है। पीयूष पटेल वांसदा से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
Dec 01, 20226:27 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने वाली है: रिवाबा जडेजा
Nov 30, 202211:16 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवार
पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवारों में से 70 महिला प्रत्याशी हैं जिनमें से भाजपा की नौ, कांग्रेस की छह और आप की पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
Nov 30, 202211:16 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर प्रत्याशी उतारे
भाजपा और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। गुजरात की राजनीति में नया प्रवेश लेने वाली ‘आप’ के प्रत्याशी पहले चरण में 88 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
Nov 30, 202211:16 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
बीजेपी, कांग्रेस, आप समेत 36 दलों के प्रत्याशी
इस चुनाव में भाजपा,कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्शन