Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 Exit Poll: गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। उससे पहले इंडिया टीवी ने सबसे सटीक एग्जिट पोल दिखाया है, जिसमें गुजरात चुनाव के नतीजे की तस्वीरें काफी हद तक साफ हो गई हैं। इंडिया-टीवी मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी 182 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में 112 से 121 सीटें जीत सकती है। 2017 के मुकाबले वह अधिक सीटों के साथ इस बार फिर सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है।
गुजरात के अहमदाबाद की 21 विधानसभा सीटों की बता करें तो यहां से बीजेपी बंपर जीत हासिल करती नजर आ रही है। बीजेपी अहमदाबाद में 14 से 16 सीटें जीत सकती है। वहीं, कांग्रेस यहां से 5 से 7 सीटें जीत सकती है।
अहमदाबाद (21 सीट)
बीजेपी 14-16
कांग्रेस 5-7
AAP 0-0
अन्य 0-0
अहमदाबाद में वोटों के प्रतिशत के लिहाज से बीजेपी 52 फीसदी, कांग्रेस 42 फीसदी, आप 3 फीसदी और अन्य पार्टियां 3 फीसदी वोट हासिल कर सकती हैं।
अहमदाबाद (वोट शेयर)
बीजेपी 52%
कांग्रेस 42%
AAP 3%
अन्य 3%
गौरतलब है कि 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 सीटें मिली थीं। वहीं, कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि निर्दलीय और छोटे दलों के खाते में 6 सीटें गई थीं। इस तरह 2017 के नतीजों की तुलना में बीजेपी को अबकी बार 21 सीटों का फायदा हो सकता है, जबकि कांग्रेस को 30 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है। पहली बार चुनाव में उतरी आप को सात सीटों का फायदा हो सकता है। साथ ही अन्य को दो सीटों का फायदा होने की उम्मीद है।