Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Gujarat Vidhan Sabha Chunav Exit Poll: गुजरात में फिर एक बार बीजेपी सरकार, इंडिया टीवी के एग्जिट पोल का अनुमान

Gujarat Vidhan Sabha Chunav Exit Poll: गुजरात में फिर एक बार बीजेपी सरकार, इंडिया टीवी के एग्जिट पोल का अनुमान

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 Exit Poll: गुजरात चुनाव का नतीजा 8 दिसंबर को आएगा। लेकिन उससे पहले इंडिया टीवी पर हम आपको सबसे सटीक एग्जिट पोल दिखाएंगे।

Written By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Dec 05, 2022 19:00 IST, Updated : Dec 05, 2022 22:40 IST
इंडिया टीवी पर गुजरात चुनाव का एग्जिट पोल
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी पर गुजरात चुनाव का एग्जिट पोल

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 Exit Poll: गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर इस बार दो चरणों में मतदान हुआ। गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण और आज यानी 5 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग हुई। गुजरात चुनाव का नतीजा 8 दिसंबर को आएगा। लेकिन उससे पहले इंडिया टीवी पर हम आपको सबसे सटीक एग्जिट पोल दिखाएंगे। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल से गुजरात चुनाव के नतीजों की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी। सबसे सटीक सर्वे करने के लिए हमने बड़ा सैंपल साइज लिया है। गुजरात का EXIT पोल करने के लिए हमने 2 लाख लोगों से बात की। इनमें एक लाख 20 हजार पुरुष और 80 हजार महिलाएं हैं। हर कांस्टिट्यूंसी में कम से कम 1100 लोगों से उनकी राय पूछी गई, तब जाकर तैयार हुआ ये सबसे सटीक EXIT पोल। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल को लेकर हर अहम अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें... 

 

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 Exit Poll

Auto Refresh
Refresh
  • 10:19 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    इंडिया टीवी एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में फिर से बन रही बीजेपी सरकार

    इंडिया टीवी-मैटराइज एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को कुल 182 सीटों में से 112-121 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है।

    पार्टी सीट-182
    बीजेपी 112-121
    कांग्रेस 51-61
    AAP 1-7
    अन्य 1-3

     

     

  • 10:11 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गुजरात की 182 सीटों पर बीजेपी को मिल रहा बड़ा वोट शेयर

    इंडिया टीवी-मैटराइज एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में बीजेपी सभी 182 सीटों पर 49% वोट शेयर एकत्रित करती दिख रही है। एग्जिट पोल के आकंड़े इस प्रकार हैं-

    पार्टी वोट शेयर
    बीजेपी 49% 
    कांग्रेस 40% 
    AAP 9% 
    अन्य 2% 

     

  • 9:50 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में मध्य गुजरात की क्या है तस्वीर

    इंडिया टीवी-मैटराइज सर्वे के मुताबिक मध्य गुजरात की 40 सीटों पर बीजेपी का दबदबा दिख रहा है। एग्जिट पोल के आंकड़े इस प्रकार हैं-

    मध्य गुजरात सीट
    बीजेपी 26-30
    कांग्रेस 6-10
    AAP 0-2 
    अन्य 2-4 

     

  • 9:47 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मध्य गुजरात की 40 सीटों पर किसको कितना मिलेगा वोट प्रतिशत

    इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य गुजरात की 40 सीटों पर भी बीजेपी मतबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।

    मध्य गुजरात वोट शेयर
    बीजेपी 52% 
    कांग्रेस 42% 
    AAP 3% 
    अन्य 3%

     

  • 9:42 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अहमदाबाद रीजन में बीजेपी को 14-16 सीटें मिलने का अनुमान

    गुजरात के अहमदाबाद रीजन की 21 सीटों पर बीजेपी को 14 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है-

    अहमदाबाद सीट
    बीजेपी 14-16
    कांग्रेस 5-7
    AAP 0-0
    अन्य 0-0

     

  • 9:33 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गुजरात के अहमदाबाद रीजन की 21 सीटों पर भी बीजेपी मजबूत

    गुजरात के अहमदाबाद रीजन में भी बीजेपी को अच्छा-खासा वोट शेयर मिलता दिख रहा है। इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक-

    अहमदाबाद वोट शेयर
    बीजेपी 52% 
    कांग्रेस 42%
    AAP 3%
    अन्य 3%  

     

  • 9:26 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    उत्तर गुजरात में बीजेपी को मिल सकती हैं 20 सीटें

    इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक उत्तर गुजरात की 35 सीटों में बीजेपी को 16 से 20 और कांग्रेस को 12 से 16 सीटें मिल सकती हैं।

    उत्तर गुजरात सीट
    बीजेपी 16-20
    कांग्रेस 12-16
    AAP 0-0
    अन्य  0-0

     

  • 9:21 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    उत्तर गुजरात में बीजेपी को मिल सकता है 49% वोट शेयर

    उत्तर गुजरात की 32 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिख रही है। इंडिया टीवी-मैटराइज सर्वे में कांग्रेस को भी 46 प्रतिशत वोट शेयर दिख रहा है।

    उत्तर गुजरात वोट शेयर
    बीजेपी 49% 
    कांग्रेस 46% 
    AAP 1%
    अन्य 4%

     

  • 9:12 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दक्षिण गुजरात में बीजेपी को 22 से 26 सीटों का अनुमान

    दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर बीजेपी को भारी बढ़त का अनुमान है। इंडिया टीवी एग्जिट पोल के मुताबिक-

    दक्षिण गुजरात सीट 
    बीजेपी 22-26
    कांग्रेस 4-8
    AAP 3-5
    अन्य  0-1

     

  • 9:09 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    इंडिया टीवी एग्जिट पोल के मुताबिक दक्षिण गुजरात में बीजेपी को बड़ा वोट शेयर

    इंडिया टीवी एग्जिट पोल के मुताबिक दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर बीजेपी के हिस्से में 52% वोट शेयर जा रहा है।

    दक्षिण गुजरात   वोट शेयर
    बीजेपी 52% 
    कांग्रेस 35% 
    AAP 12% 
    अन्य  1%  

     

  • 9:00 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों पर बीजेपी दिख रही आगे

    गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ रीजन की 54 सीटों में बीजेपी को 33 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है।

    सौराष्ट्र-कच्छ सीट 
    बीजेपी 33-37
    कांग्रेस 15-19
    AAP 1-3
    अन्य 0-0

     

  • 8:57 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ रीजन की 54 सीटों पर क्या कहता है इंडिया टीवी का सर्वे

    गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ रीजन में 54 सीटें आती है। इस रीजन में बीजेपी के खाते में बड़ा वोट शेयर जाता दिख रहा है।

    सौराष्ट्र-कच्छ वोट शेयर
    बीजेपी 49%
    कांग्रेस 40%
    AAP 9%
    अन्य  2% 

     

  • 8:34 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गुजरात की अमरेली, भावनगर और जामनगर सीटों पर कौन आगे

    गुजरात की अमरेली, भावनगर और जामनगर सीटें वीआईपी मानी जा रही हैं। इस सीटों पर भी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। इन वीआईपी सीटों पर सर्वे इस प्रकार है-

     

    सीट  नेता  पार्टी  स्थिति
    अमरेली परेश धानाणी कांग्रेस पीछे 
    भावनगर ग्रामीण पुरुषोत्तम सोलंकी बीजेपी आगे
    भावनगर पश्चिम जीतू वाघाणी बीजेपी आगे
    वागरा सुलेमान पटेल कांग्रेस आगे 
    जामनगर उत्तर रिवाबा जडेजा बीजेपी आगे

     

     

  • 8:23 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गुजरात की सूरत और राजकोट जैसी कई VIP सीटों पर क्या है अनुमान

    गुजरात की सूरत, राजकोट और गोधरा जैसी तमाम VIP सीटों पर कई आप और कांग्रेस मिलकर बीजेपी को टक्कर देती दिख रही हैं। इंडिया टीवी-मैटराइज सर्वे में इन वीआईपी सीटों का रुझान इस प्रकार है-  

    सीट  नेता  पार्टी  स्थिति
    दानीलिमड़ा नरेश व्यास बीजेपी पीछे
    सूरत पूर्व असलम साइकिलवाला कांग्रेस पीछे
    मोरबी कांतिलाल अमृतिया  बीजेपी आगे
    वांकानेर जावेद पीरजादा कांग्रेस आगे 
    राजकोट पूर्व इंद्रनील राजगुरु कांग्रेस आगे 
    राजकोट पश्चिम दर्शिता शाह बीजेपी आगे 
    खंभालिया इशुदान गढ़वी AAP पीछे
    कतारगाम गोपाल इटालिया AAP आगे 
    वराछा रोड अल्पेश कथीरिया AAP आगे 
    गोधरा सीके राउलजी बीजेपी आगे

     

  • 8:08 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गुजरात की इन VIP सीटों पर बीजेपी का दबदबा

    गुजरात में वीआईपी सीटों पर कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। इंडिया टीवी-मैटराइज सर्वे में इन वीआईपी सीटों का रुझान इस प्रकार है-  

    सीट नेता  पार्टी  स्थिति
    विरमगाम हार्दिक पटेल बीजेपी आगे
    घाटलोडिया भूपेंद्र पटेल बीजेपी आगे
    मजूरा हर्ष सांघवी बीजेपी आगे
    वडगाम जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस आगे
    गांधीनगर दक्षिण अल्पेश ठाकोर बीजेपी आगे
    थराद शंकर चौधरी बीजेपी आगे
    नरोडा डॉ. पायल कुकराणी बीजेपी आगे
    दरियापुर ग्यासुद्दीन शेख कांग्रेस आगे
    जमालपुर खाड़िया इमरान खेड़ावाला कांग्रेस आगे

     

  • 7:39 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    वडगाम सीट कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी आगे, एग्जिट पोल का अनुमान

    इंडिया टीवी-मैटराइज सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी वडगाम से आगे दिखाई पड़ रहे हैं। वडगाम दलित समुदाय के लिए सुरक्षित सीट है। 2017 के चुनाव में जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के सपोर्ट से निर्दलीय जीते थे। 

     

  • 7:36 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सर्वे के मुताबिक- मजूरा सीट से बीजेपी के हर्ष सांघवी आगे

    गुजरात की मजूरा सीट से बीजेपी के हर्ष सांघवी आगे दिखाई दे रहे हैं। सांघवी गुजरात के जूनियर होम मिनिस्टर हैं लेकिन इनका बड़ा सियासी कद है। मजूरा सीट पर बिजनेस कम्युनिटी के लोग ज़्यादा हैं।

  • 7:33 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    इंडिया टीवी-मैटराइज सर्वे के मुताबिक सीएम भूपेंद्र पटेल की जीत पक्की

    इंडिया टीवी-मैटराइज सर्वे के मुताबिक घाटलोडिया सीट से सीएम भूपेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र की जीत का अनुमान है।

     

  • 7:08 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गुजरात की पहली सीट का रुझान आया, विरमगाम से हार्दिक पटेल आगे

    इंडिया टीवी-मैटराइज सर्वे के मुताबिक विरमगाम सीट से बीजेपी के हार्दिक पटेल आगे दिखाई पड़ रहे हैं। हार्दिक पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हैं और कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं। हार्दिक पटेल कांटे की टक्कर में चुनाव जीतेंगे।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement