Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद बोले PM मोदी- 'इस बार हर जाति मजहब से वोट मिला है'

गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद बोले PM मोदी- 'इस बार हर जाति मजहब से वोट मिला है'

दिल्ली के बीजेपी हेड ऑफिस में कार्यकर्ता गुजरात में रिकॉर्ड जीत का जश्न मना रहे हैं। जीत के बाद पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 08, 2022 17:30 IST, Updated : Dec 17, 2022 23:25 IST
PM Modi
Image Source : TWITTER प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत के सभी रिकॉर्ड धवस्त कर दिए और विरोधियों को कुल सीट का बीस फीसदी भी नहीं लेने दिया। जो 2002 में भी नहीं हुआ वो 2022 में हो गया। नरेंद्र मोदी अक्टूबर 2001 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। 2002 में पार्टी ने उनके नेतृत्व में पहला चुनाव लड़ा। उस वक्त मोदी का चेहरा इतना पावरफुल साबित हुआ कि पार्टी ने चुनाव में पहली बार 127 सीटें जीत लीं लेकिन आज बीजेपी ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। बीजेपी का 156 सीटों का रिकॉर्ड बना है। दिल्ली के बीजेपी हेड ऑफिस में कार्यकर्ता गुजरात में रिकॉर्ड जीत का जश्न मना रहे हैं। जीत के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

PM Modi Speech Highlights

Auto Refresh
Refresh
  • 7:38 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'तुरंत फायदे की राजनीति खतरनाक होती है'

    बड़े एक्सपर्ट भी कह रहे हैं कि भारत में गरीबी कम हो रही है। देश ने पिछले 8 वर्षों में गरीब को सशक्त करने के साथ ही गरीब तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने के साथ ही आधुनिक सुविधाएं भी पहुंचाने पर फोकस किया है। हम सिर्फ घोषणा करने के लिए घोषण नहीं करते, हम राष्ट्रनिर्माण के लिए निकले हुए लोग हैं। देश आज शॉर्टकर्ट नहीं चाहता देश का मतदाता आज जागरूक है। देश का वोटर जानता है कि शॉर्टकर्ट की राजनीति का कितनी बड़ा नुकसान देश को उठाना पड़ेगा। देश समृद्ध रहेगा तो सबकी समृद्धि तय है। आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपय्या से क्या स्थिति होगी आज हम अपने आस-पड़ोस के देशों में देख रहे हैं, इसलिए देश सतर्क है- पीएम मोदी

  • 7:35 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'भाजपा सरकारों ने पक्के घर, शौचालय, बैंक में खाते, मुफ्त भोजन जैसी बेसिक सुविधाओं पर फोकस किया'

    भाजपा की सरकारों ने पक्के घर, शौचालय, बैंक में खाते, मुफ्त भोजन, इंटरनेट जैसी बेसिक सुविधाओं पर फोकस किया है। पहले की राजनीति में इसे बड़े काम के तौर पर देखा भी नहीं जाता था। आज सभी सरकारी लाभ सभी हकदार तक तेजी से पहुंचाने के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जाता है। टेक्नोलॉजी का भी भरपूर उपयोग किया जाता है- पीएम मोदी

  • 7:33 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'भाजपा कार्यकर्ताओं पर ही भरोसा करके रणनीति बनाती है'

    भाजपा के लिए लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया है। व्यक्तिगत सुख, खुशी, आकांक्षाएं इन सबको तिलांजलि देकर प्रत्येक कार्यकर्ता समाज की सेवा करने में जुटा रहता है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर ही भरोसा करके रणनीति बनाती है और सफल भी होती है। पिछले 8 वर्षों में देश में एक और बहुत बड़ा बदलाव अनुभव किया गया है। कार्य और कार्यशैली का बदलाव है, हम किसी कार्य को छोटा नहीं समझते हैं- पीएम मोदी

  • 7:29 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'जब देश के सामने कोई चुनौती होती है तब जनता का भरोसा भाजपा पर होता है'

    आज जब भारत विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ रहा है तो लोगों का भरोसा सिर्फ भाजपा पर ही है। गुजरात के इस चुनाव में भाजपा का आह्वान था- विकसित गुजरात से विकसित भारत का निर्माण। संदेश साफ है, जब देश के सामने कोई चुनौती होती है तब देश की जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। जब देश पर कोई संकट आता है तब देश की जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। देश की आकांक्षाएं एक चरम पर होती हैं तो उसकी पूर्ति के लिए देश की जनता का भरोसा भाजपा पर ही होता है- पीएम मोदी

  • 7:27 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'युवाओं ने बीजेपी के काम को जांचा, परखा और उसपर भरोसा किया'

    इस चुनाव में गुजरात में एक करोड़ से भी ज्यादा ऐसे वोटर्स थे जिन्होंने मतदान किया लेकिन ये वो मतदाता थे जिन्होंने कभी भी कांग्रेस के कुशासन को देखा नहीं था। उन्होंने सिर्फ भाजपा की ही सरकार को देखा था। युवाओं की तो प्रकृति होती है कि जांचने परखने के बाद ही कोई फैसला करते हैं जब उन्हें भरोसा होता है तभी वो वोट देते हैं। आज युवाओं ने जब भाजपा को भारी संख्या में वोट दिया है, सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके पीछे का संदेश बहुत स्पष्ट है मतलब है कि युवाओं ने हमारे काम को जांचा, परखा और उसपर भरोसा किया है इसका मतलब ये है कि युवा भाजपा की विकास वाली राजनीति चाहते हैं युवा ना तो जातिवाद के बहकावे में आते हैं और ना परिवारवाद के। उनका दिल सिर्फ विजन और विकास से जीत सकते हैं और भाजपा में ये दोनों चीजें हैं- पीएम मोदी

     

  • 7:24 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'गुजरात की जनता ने सारे रिकॉर्ड तोड़े'

    चुनाव के दौरान मैंने कहा था कि इस बार नरेंद्र का रिकॉर्ड टूटना चाहिए। मैंने वादा किया था कि भूपेंद्र नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़े इसलिए नरेंद्र जी जान से मेहनत करेगा। जनता ने गुजरात की स्थापना से लेकर अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सबसे प्रचंड जनादेश भाजपा को देकर गुजरात के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है- पीएम मोदी

  • 7:23 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'भाजपा बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लेने का दम रखती है'

    भाजपा बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लेने का दम रखती है। भाजपा का बढ़ता जनसमर्थन ये दिखाता है कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनआक्रोश लगातार बढ़ रहा है। मैं इस बात को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं, इस बार तो गुजरात ने तो कमाल ही कर दिया है। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और विशेषरूप से गुजरात की जनता को भी नमन करता हूं- पीएम मोदी

     

  • 7:20 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'भाजपा को मिला जनसमर्थन नए भारत के आकांक्षाओं का प्रतिबिंब'

    साथियों, भाजपा को मिला जनसमर्थन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये ऐसे समय में आया है जब भारत अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। भाजपा को मिला जनसमर्थन नए भारत के आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है, युवा सोच का प्रकटीकरण है। गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, शोषित आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए है- पीएम मोदी

  • 7:19 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'बीजेपी की हिमाचल में विकास के प्रति प्रतिबद्धता 100% रहेगी'

    मैं हर दल को भी साधुवाद देता हूं, हिमाचल के हर मतदाता का भी बहुत बहुत आभारी हूं। हिमाचल के चुनाव में एक प्रतिशत से भी कम अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ है। इतने कम अंतर से हिमाचल में कभी नतीजे नहीं आए हैं इसका मतलब है कि जनता ने भी भाजपा को विजयी बनाने के लिए भरसक प्रयास किया है। मैं हिमाचल की जनता को आश्वस्त करता हूं, भाजपा भले ही 1 प्रतिशत से पीछे रह गई, लेकिन विकास के प्रति प्रतिबद्धता सौ प्रतिशत रहेगी। केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल की प्रगति में कभी कमी नहीं आने देंगे- पीएम मोदी

     

  • 7:15 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    गुजरात में ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री का संबोधन

    मैं जनता जनार्दन के सामने नतमस्तक हूं, जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है। जेपी नड्डा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है, उसकी खुशबू हम चारों तरफ कर रहे हैं जहां भाजपा प्रत्यक्ष नहीं जीती, वहां का वोट प्रतिशत भाजपा के प्रति स्नेह का प्रमाण है। यूपी के रामपुर में भाजपा जीत हासिल हुई, बिहार के उपचुनावों में भाजपा का प्रदर्शन आने वाले दिनों का स्पष्ट संकेत कर रहा है। चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करता हूं- पीएम मोदी

     

  • 7:09 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'गुजरात और देश की जनता की सेवा का परिणाम है यह प्रचंड जीत'

    ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ इस मूलमंत्र को लेकर जिस अथक प्रयास के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुजरात और देश की जनता की सेवा की है उसका परिणाम हमें इस प्रचंड जीत में दिखाई देता है- जेपी नड्डा

     

  • 7:05 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल'

    आज बहुत ऐतिहासिक दिन है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत हासिल हुई है- जेपी नड्डा

  • 7:04 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    गुजरात की जनता को नड्डा ने दी बधाई

    गुजरात की जनता, गुजरात के कार्यकर्ता व तमाम कार्यकर्ता जो हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में कार्यरत रहे, उन्हें मैं तहे दिल से बहुत-बहुत बधाई देता हूं और अभिनंदन करता हूं- जेपी नड्डा

  • 6:48 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बीजेपी मुख्यालय पहुंचे PM मोदी

    गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के मुख्यालय पहुंचे।

  • 6:15 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अमित शाह, राजनाथ सिंह पहुंचे बीजेपी मुख्यालय

    गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के मुख्यालय पहुंचे।

  • 6:10 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जेपी नड्डा

    गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा भाजपा के मुख्यालय पहुंचे।

  • 6:04 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    गुजरात में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड

    रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं राजनीति में ये बात मोदी ने साबित कर दी। 2002 में मोदी ने ही गुजरात में बीजेपी को सबसे बड़ी जीत दिलाने का रिकॉर्ड बनाया था। आज खुद उन्होंने ही इसे तोड़ दिया। गुजरात के चुनावी इतिहास का सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड माधव सिंह सोलंकी के नाम था...149 सीटें जीतने का। आज मोदी ने उसे भी तोड़ दिया।

  • 5:29 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    दिल्ली के बीजेपी हेड ऑफिस में जीत का जश्न

    गुजरात में बीजेपी की जीत पर दिल्ली के बीजेपी हेड ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने गुजरात में रिकॉर्ड जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। बीजेपी ऑफिस पहुंचकर PM मोदी शाम 6 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

  • 5:28 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    गुजरात में रिकॉर्ड जीत पर बोले पीएम मोदी, कहा- शुक्रिया

    गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होगी, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement