नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत के सभी रिकॉर्ड धवस्त कर दिए और विरोधियों को कुल सीट का बीस फीसदी भी नहीं लेने दिया। जो 2002 में भी नहीं हुआ वो 2022 में हो गया। नरेंद्र मोदी अक्टूबर 2001 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। 2002 में पार्टी ने उनके नेतृत्व में पहला चुनाव लड़ा। उस वक्त मोदी का चेहरा इतना पावरफुल साबित हुआ कि पार्टी ने चुनाव में पहली बार 127 सीटें जीत लीं लेकिन आज बीजेपी ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। बीजेपी का 156 सीटों का रिकॉर्ड बना है। दिल्ली के बीजेपी हेड ऑफिस में कार्यकर्ता गुजरात में रिकॉर्ड जीत का जश्न मना रहे हैं। जीत के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।