Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. गुजरात विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस पार्टी ने अंजर से रमेशभाई एस डांगर, दीसा से संजय भाईगोवा भाई राबरी, गांधीनगर दक्षिण से डॉ. हिमांशु वी पटेल को उम्मीदवार बनाया है। हिम्मतनगर से कमलेश कुमार जयंतीभाई पटेल, राजकोट ग्रामीण से सुरेश भाई केशरनभाई, जामननगर उत्तर से भिपेंद्र सिंह जडेजा को टिकट दिया है।

Written By: Niraj Kumar
Updated on: November 04, 2022 23:54 IST
प्रतिकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतिकात्मक तस्वीर

Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर दी है। पार्टी ने गांधीधाम से भारत सोलंकी, पोरबंदर से अर्जुन मोढ़वाडिया, घाटियोदिया से अमीबेन याज्ञनिक और राजकोट दक्षिण से हितेशभाई वोरा को उम्मीदवार बनाया है।

आज देर रात जारी उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने अंजर से रमेशभाई एस डांगर, दीसा से संजय भाईगोवा भाई राबरी, गांधीनगर दक्षिण से डॉ. हिमांशु वी पटेल को उम्मीदवार बनाया है। हिम्मतनगर से कमलेश कुमार जयंतीभाई पटेल, राजकोट ग्रामीण से सुरेश भाई केशरनभाई, जामननगर उत्तर से भिपेंद्र सिंह जडेजा को टिकट दिया है।

गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। आठ दिसंबर को मतगणना होगी। बता दें कि पिछली बार साल 2017 में भी गुजरात में 2 चरणों में ही चुनाव हुआ था। इसके लिए वोटिंग 9 दिसंबर और 14 दिसंबर 2017 को हुई थी। इसमें बीजेपी ने कुल 99 सीटों पर कब्जा किया था। वहीं कांग्रेस के खाते में 77 सीटें और अन्य पार्टियों को 6 सीटें मिली थीं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement