Gujarat Election Campaign Highlights: गुजरात में ठीक 10 दिन बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। राज्य की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। लिहाजा सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के तीसरे दिन आज यानी सोमवार को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा को टक्कर देने के लिए गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी का पिछले ढाई महीने में गुजरात का यह दूसरा दौरा होगा। हालांकि चुनाव प्रचार के लिए वह पहली बार यहां आएंगे। वहीं बीजेपी ने अपने कैंपेन के लिए मानो बीजेपी के स्टार प्रचारकों की पूरी फौज लगा दी है। राज्य में पार्टी के कई राज्यों को मुख्यमंत्री और कई सारे केंद्रीय मंत्री ताबड़तोड़ रैली और रोड शो कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी भी राज्य में पैर जमाने की पूरी कोशिश कर रही है। गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:-