Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: अखिलेश यादव ने किया समाजवादी पार्टी के 20 उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किसे मिला टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: अखिलेश यादव ने किया समाजवादी पार्टी के 20 उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किसे मिला टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने भी अपनी पार्टी यानाी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। गुजरात में दो चरणों में होने वाले चुनाव में सपा के 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। पहले चरण में 13, तो दूसरे चरण में 7 प्रत्याशी सपा के टिकट पर चुनावी किस्मत आजमाएंगे।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Nov 19, 2022 18:36 IST, Updated : Nov 19, 2022 18:36 IST
Akhilesh Yadav
Image Source : ANI Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से गुजरात विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के प्रथम और द्वितीय चरण के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गुजरात श्री देवेन्द्र उपाध्याय ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। अखिलेश यादव ने गुजरात के मतदाताओं से अपील की है कि वे भारत में लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव को बचाने के लिए समाजवादी व्यवस्था के रास्ते को चुनें, जिससे विकास और सद्भाव को ताकत मिलेगी।

पहले चरण में 13, दूसरे चरण में 7 प्रत्याशी लड़ेंगे सपा के टिकट पर चुनाव

प्रथम चरण के चुनाव के लिए 13 और द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 7 प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर चुनाव लड़ेंगे। गुजरात के 13 विधानसभा क्षेत्रों में घोषित प्रथम चरण के प्रत्याशियों के नाम हैं— जगदीश चंद्र कनुलाल जोशी- अबदासा, लालजी भी बढ़या-गांधीधाम, राजुभाई अर्जनभाई सरवैया-तेजपुर, नरेन्द्र सिंह जड़ेजा-जामनगर उत्तर, सब्बीर भाई- जामजोधपुर, हामीर भाई डेर-द्वारिका, रमेश भाई डाकि-पोरबंदर, कांधल भाई जडेजा-कुटियाना, चश्मावाला मंसूर अहमद-सूरत ईस्ट, सुबहन शेख असदुल्ला-लिम्बायत, मोहम्मद जाकिर-सूरत वेस्ट, जुबेर अंसारी-चौरयासी तथा कमलेश योगी बलसाड़।

दूसरे चरण में ये 7 प्रत्याशी आजमाएंगे चुनावी किस्मत

गुजरात विधानसभा के द्वितीय चरण के लिए 7 विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशियों के नाम हैं— भुराभाई रावल-राधानपुर, सूर्य सिंह जी डाभी-गांधीनगर नार्थ, जगदीश भाई मरचेंट- वेजलपुर, राकेश यादव-वतवा, काजी मोहम्मद सलीम-निकोल, अल्ताफ खान पठान- बापू नगर तथा ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा-अमराई वदी।

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। दो चरणों में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी। वहीं 5 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। मतगणना 8 दिसंबर को होगी। 8 दिसंबर की देर रात तक तय हो जााएगा कि प्रदेश में कौनसी पार्टी सरकार बनाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement