Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. गोवा विधानसभा चुनाव 2022: एमजीपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

गोवा विधानसभा चुनाव 2022: एमजीपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

जारी सूची के अनुसार, दीपक धवलीकर प्रियोल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनके भाई सुदीन, मरकाइम सीट से किस्मत आजमाएंगे। सुदीन फिलहाल मरकाइम से विधायक हैं। हाल में एमजीपी में शामिल हुए भाजपा के पूर्व विधायक प्रवीण जंते मयेम से चुना

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 21, 2022 17:39 IST
गोवा विधानसभा चुनाव 2022: एमजीपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA गोवा विधानसभा चुनाव 2022: एमजीपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Highlights

  • एमजीपी ने अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
  • गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को होगी वोटिंग
  • वोटों की ग‍िनती 10 मार्च को होगी

पणजी: महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने दस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी प्रमुख दीपक धवलीकर और उनके भाई सुदीन धवलीकर का नाम सूची में शामिल है। 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एमजीपी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के साथ गठबंधन किया है। 

शुक्रवार को जारी सूची के अनुसार, दीपक धवलीकर प्रियोल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनके भाई सुदीन, मरकाइम सीट से किस्मत आजमाएंगे। सुदीन फिलहाल मरकाइम से विधायक हैं। हाल में एमजीपी में शामिल हुए भाजपा के पूर्व विधायक प्रवीण जंते मयेम से चुनाव लड़ेंगे, जबकि गोवा में खनन की बहाली के लिए लड़ने वाले मजदूर नेता बालाजी गौंस सांवोर्डेम से किस्मत आजमाएंगे। 

अन्य उम्मीदवारों में जीत अरोलकर (मॉन्दरम निर्वाचन क्षेत्र), राजन कोरगांवकर (पेरनेम), नरेश सावल (बिचोलिम), विश्वेश प्रभु (वालपोई), डॉ केतन भाटीकर (पोंडा) और संकेत नायक मुले (शिरोदा) शामिल हैं। एमजीपी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में मरकाइम, पेरनेम और सांवोर्डेम सीटें जीती थीं। हालांकि, दो साल बाद, इसके तीन विधायकों में से दो, दीपक पौस्कर (सांवोर्डेम) और मनोहर अजगांवकर (पेरनेम) सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement