Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Goa Election 2022: कांग्रेस की गोवा इकाई के प्रमुख का दावा- AAP के साथ चल रही है बातचीत

Goa Election 2022: कांग्रेस की गोवा इकाई के प्रमुख का दावा- AAP के साथ चल रही है बातचीत

गोवा विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को हुए थे और बृहस्पतिवार सुबह मतगणना शुरू होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडनकर ने संवाददाताओं से कहा कि आप नेता ‘‘कांग्रेस नेताओं के साथ पहले से ही बातचीत कर रहे हैं।’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 09, 2022 19:59 IST
AAP and Congress- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) AAP and Congress

पणजी: कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि गोवा में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में राज्य में सरकार बनाने के लिए समर्थन हासिल करने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ बातचीत चल रही है। गोवा विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को हुए थे और बृहस्पतिवार सुबह मतगणना शुरू होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडनकर ने संवाददाताओं से कहा कि आप नेता ‘‘कांग्रेस नेताओं के साथ पहले से ही बातचीत कर रहे हैं।’’

आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर सहित आप नेताओं से टिप्पणी के लिए सम्पर्क नहीं हो सका। चोडनकर ने कहा,‘‘आप ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में वह भाजपा का समर्थन नहीं करेगी।’’ उन्होंने दावा किया महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) भी कांग्रेस का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘एमजीपी को भाजपा द्वारा इतनी बार धोखा दिया गया है। सुदीन धवलीकर जैसे वरिष्ठ नेता को अपमानित किया गया और उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया गया। एमजीपी निश्चित तौर पर भाजपा के साथ नहीं जाएगी।’’

चोडनकर ने आरोप लगाया कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी और एमजीपी के समर्थन से ही भाजपा 2017 में गोवा में सरकार बना सकी, लेकिन बाद में उसने ‘‘इन पार्टियों को खत्म करने की कोशिश की।’’ कांग्रेस नेता ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी गोवा चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा, ‘‘लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच कभी नहीं थी। मुकाबला पुरानी और नई कांग्रेस के बीच था।’’ चोडनकर का ‘‘पुराने’’ से आशय परोक्ष तौर पर कांग्रेस के उन नेताओं से था, जो 2017 के बाद भाजपा में चले गए,जबकि ‘नये’ का प्रयोग ऐसे नेताओं के लिये किया गया है, जो वर्तमान में कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नई कांग्रेस’’ जीतेगी, क्योंकि यह लोगों के दिलों में है।’’

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement